UPSC NDA Result 2022: यूपीएसई एनडीए के परीक्षा परिणाम घोषित, रूबिन सिंह ने किया टॉप
UPSC NDA Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए, एनए (UPSC NDA, NA ) का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। यूपीएससी एनडीए एनए का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर 17 नवंबर 2022 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में रुबिन सिंह ने टॉप किया है।
UPSC NDA में इतने लोगों का हुआ चयन
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर कुल 519 उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (UPSC National Defence Academy) और नौसेना अकादमी (Naval Academy) के लिए किया गया है।
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर मेरिट
यूपीएससी एनडीए मेरिट लिस्ट UPSC NDA, NA लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। यूपीएससी ने कहा है कि मेरिट लिस्ट के लिए मेडिकल परीक्षा के नतीजों को ध्यान में नहीं रखा गया है। UPSC ने 10 अप्रैल, 2022 को UPSC NDA, NA 2022 परीक्षा आयोजित की थी। फाइनल परिणाम उम्मीदवारों के संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर बनाया गया है।
ये रही टॉप 10 कैंडिडेट्स की लिस्ट
- रुबिन सिंह
- अनुष्का अनिल बोर्डे
- वैष्णवी गोर्डे
- आदित्य वासु राणा
- सौर्य राय
- इशांत कोठियाल
- आकाश कुमार
- गौरव सिंह
- आयुष शर्मा
- आदर्श राय
इतने छात्रों ने दी थी UPSC NDA की परीक्षा
इस साल एनडीए के लिए कुल 147,000 फीमेल कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेश कराया था, जो आयोग को मिले कुल 669,000 आवेदनों का लगभग 22 फीसदी है. आयोग ने कहा कि फाइनल रिजल्ट में कुल 519 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर दोनों अकादमियों में प्रवेश के लिए क्वालीफाई किया है. उन्हें एनडीए के 149वें कोर्स और 111वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में एडमिशन दिया जाएगा.
पिछले साल तक लड़कियां नहीं ले सकती थी भाग
यूपीएससी एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा के नतीजों की खास बात ये है कि दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है, जबकि पिछले साल तक इस एग्जाम में लड़कियों को बैठने की इजाजत नहीं थी. इस साल से उन्हें परमीशन मिली और इसी साल वे टॉप लिस्ट में शामिल हो गईं.
इन वेबसाइट्स से पाएं अन्य जानकारी
इन कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं -
ये भी पढ़ें: 10वीं पास लोगों के लिए खुशखबरी, सेल ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तीयां