प्रतिभा सेतु: UPSC इंटरव्यू फेल कैंडिडेट्स को अब मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

 
प्रतिभा सेतु: UPSC इंटरव्यू फेल कैंडिडेट्स को अब मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार पहल शुरू की है जो लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाए। आयोग ने इसे ‘प्रतिभा सेतु’ नाम से लॉन्च किया है। इस पोर्टल के ज़रिए अब निजी और सरकारी संस्थाएं ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं से सीधे जुड़ सकेंगी और उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

क्या है 'प्रतिभा सेतु'?

‘प्रतिभा सेतु’ दरअसल UPSC की पूर्व में चल रही ‘पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम’ का अपडेटेड और डिजिटल वर्जन है। पहले ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाती थी, लेकिन अब यह एक केंद्रीकृत पोर्टल के ज़रिए होगा, जहां से कंपनियां और संस्थान सीधे इन उम्मीदवारों की प्रोफाइल देख सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

इस पहल का उद्देश्य है उन उम्मीदवारों को करियर का नया मौका देना, जो इंटरव्यू की अंतिम बाधा पार नहीं कर पाए लेकिन उनमें UPSC क्लियर करने जितनी प्रतिभा है।

किन परीक्षाओं के उम्मीदवार होंगे शामिल?

‘प्रतिभा सेतु’ प्लेटफॉर्म पर उन परीक्षाओं के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है लेकिन अंतिम सूची में नहीं आ सके। इसमें शामिल हैं:

  • सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam)

  • भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Services)

  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF AC)

  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (Engineering Services Exam)

  • सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा (Combined Geo-Scientist Exam)

  • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS Exam)

  • भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा (Indian Economic Service)

  • संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Exam)

कैसे करेगा काम 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल?

अब नियोक्ताओं (employers) को अलग से कोई लिस्ट नहीं देखनी पड़ेगी। उन्हें बस ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इस प्रक्रिया में:

  1. कंपनियां/सरकारी संस्थान पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएंगे।

  2. लॉगिन करने के बाद वे उन उम्मीदवारों की सूची देख सकेंगे जिन्होंने इंटरव्यू तक पहुंचने के बावजूद चयन नहीं पाया।

  3. इसके बाद वे सीधे उम्मीदवार से संपर्क करके उन्हें जॉब ऑफर कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित और संस्थागत रूप से विश्वसनीय बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है।

Tags

Share this story