72 Hoorain Box Office: संडे की छुट्टी का फिल्म को नहीं मिला फायदा, अब तक मात्र इतना कलेक्शन कर पाई फिल्म

72 Hoorain Box Office Collection Day 3: कई दिनों से चर्चा में बनी फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain) को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. फिल्म को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था और अब इस फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ चुका है. इस फिल्म पर काफी विवाद हुआ और शायद यही वजह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म के तीसरे दिन का भी कलेक्शन आ चुका है तो चली आपको बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.
संडे की छुट्टी का फिल्म को नहीं हुआ फायदा
संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म 72 हूरें बॉक्स ऑफिस (72 Hoorain Box Office) पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में कुछ खास इज़ाफ़ा नहीं हुआ है. फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 47 लाख रुपए का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.26 करोड़ हो गया है. हालांकि फिल्म का बजट मात्र 10 करोड़ रुपए है लेकिन जिस हिसाब से इसकी कमाई हो रही है उस हिसाब से बजट के पैसे भी निकालना काफी मुश्किल लग रहा है.
पहले दिन हुआ था इतना कलेक्शन
फिल्म 72 हूरें को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था और 7 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. पहले दिन फिल्म को बेहद खराब ओपनिंग मिली और इसने मात्र 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि पहले दिन यह फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन इसका कलेक्शन बेहद ही कम रहा.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ था इसपर काफी विवाद हुआ था. इस फिल्म में दिखाया गया कैसे इस्लाम धर्म में जन्नत की राह दिखाने के नाम पर ह्यूमन बम बनाए जाते हैं और कैसे उनका ब्रेनवाश किया जाता है. फिल्म के ट्रेलर ने काफी सुखियाँ बटोरी थी और इसे लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे. फिल्म के ट्रेलर को डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया था.