86000 रुपए की ठगी का शिकार हुआ टीवी एक्टर, जानिए कैसे...
आजकल हम डिजिटल सुविधाओं के इतने आदि हो चुके हैं कि हम हर काम घर बैठे ही करना पसंद करते हैं. चाहे शॉपिंग करना हो, पैसों की लेन-देन, टिकट बुक करना आदि सबकुछ ऑनलाइन ही करते हैं. आपको बता दें कि ये सुविधाएं हमारे समय को तो बचा रही हैं लेकिन हमें ठगी का भी शिकार बना रही है.
आए दिन आपको अखबार में, इंटरनेट पर और टीवी पर इससे संबंधित खबरें देखने सुनने को मिल जाएंगी. सबसे ज्यादा धोखाधड़ी पैसों की लेने देन को लेकर ऑनलाइन खूब हो रही है. अब तक इसके शिकार आमजन होते थे लेकिन अब तो नामी लोग भी होने लगे हैं.
हाल ही में इंटरनेट ठगी का एक मामल सामने आया है जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन मुंबई के टीवी एक्टर से 86 हजार रुपए ठग लिए. जिसकी जानकारी टीवी एक्टर ने सायबर फ्रॉड को दे दी है. साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, एक्टर ने एक फाइनेंशियल फर्म से कर्ज लिया था. इसी बात का फायदा उठाते हुए ठगी करने वाले ने खुद को उसी फर्म का एग्जीक्यूटिव बताया और लोन अकाउंट की डिटेल बताते हुए एक्टर से पैसे लिए. जब पुलिस के पास यह मामला पहुंचा तो उनका का मानना है की ये ठगी उस फर्म के किसी शख्स ने ही की है क्योंकि, उस शख्स के पास एक्टर के अकाउंट की सारी डिटेल्स थी.
पुलिस से हुई बातचीत में एक्टर ने बताया, ''उसने मुझसे मेरे अकाउंट की आईडी मांगी. इसके बाद उसने मुझे मेरे सारे कर्ज और लोन अकाउंट नंबर की डिटेल बता दी. उसने मुझे बताया कि 1.25 लाख रुपये चुकाने अभी बाकी हैं. उसने मुझे एक बैंक के मलाड के ब्रांच का अकाउंट नंबर दिया और कहा कि आप इस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दीजिए. मैंने उस अकाउंट में अपने डिजिटल वॉलेट से 86,000 रुपये ट्रॉसफर किया.''
बता दें कंपनी के नंबर पर संपर्क नहीं हुआ जिसके बाद अगले दिन उस शख्स का कॉल आया, उस शख्स ने एक्टर को अपना नाम राजगोपाल कुंडु बताया साथ ही अपनी नकली आईडी भी बनाई हुई थी. किसी भी तरह का शक न हो. पैसे ट्रांसफर करने के बाद कंपनी की ओर से एक्टर को कोई भी मैसेज रिसीव नहीं हुआ तो एक्टर को शक हुआ की कहीं ये कोई फ्रॉड तो नहीं जिसके तुरंत बाद एक्टर ने कंपनी में पुष्टि करने के लिए फोन किया.
एक्टर ने अपने बयान में आगे कहा, 'इसके बाद मैंने कर्ज देने वाली कंपनी को फिर से संपर्क किया और राजगोपाल के बारे में बताया. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि वह इस नाम के किसी शख्स को नहीं जानते.'
यह भी पढ़ें : बंगाल पर बोलीं कंगना रनोट का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड, जानें पूरा मामला