Sonu Sood से एक शख्स ने जले बच्चे के लिए मांगी मदद, आखिर क्या है पूरी खबर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बीते साल से ही लोगों की मदद करने की वजह से चर्चा में हैं, कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने हर किसी को परेशान कर रखा है,
वहीं जरूरतमंदों और गरीबों के लिए मसीहा बने सोनू सूद द्वारा मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है. बता दें कि ट्विटर पर आए दिन लोग सोनू सूद से मदद मांगते ही रहते हैं.
हाल ही में एक शख्स ने एक बच्चे की फोटो ट्वीट करते हुए सोनू सूद और दूसरे लोगों से मदद मांगी है. जिसे देख हर किसी की आँखें नम हो जाएं.
उस शख्स ने एक्टर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था- हैलो सर, ये मेरे दोस्त का बच्चा है, जो एक दुर्घटना में आग से झुलस गया. हमने कलेक्टर को पहले ही बता दिया है.
लेकिन अभी तक इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. बच्चे की हालत काफी नाजुक है और ऑपरेशन के लिए करीब 5-6 लाख रुपए तक की जरूरत है.
वहीं इस ट्वीट का सोनू सूद ने भी जवाब दिया है. ट्वीट देखने के बाद सोनू सूद ने लिखा- इस फोटो ने मेरा दिल तोड़ दिया. हम बच्चे को जल्द से जल्द ठीक कर पहले जैसा बना देंगे.
इसके साथ ही उन्होंने क्लिनिक, अस्पताल और सूद फाउंडेशन को भी टैग किया है. बता दें कि बच्चे की सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि उसके सिर और बॉडी का काफी सारा हिस्सा जल गया है.
ये पहली बार नहीं है जब किसी बच्चें की जान बचाने के लिए सोनू आगे आए हों, इससे पहले वो कई नन्ही जानों को बचा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood के घर के बाहर लगा जनता का दरबार, मदद मांगने वालों पर एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात