आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

  
आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

Coronavirus Updates: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है. क्योंकि वहां भी एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन समेत कई अभिनेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. अब बॉलीवुड (Bollywood) के फिल्म अभिनेता आमिर ख़ान (Aamir Khan) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. आमिर ख़ान का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद एक्टर ने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है.

आमिर ख़ान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि आमिर ख़ान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है और वह सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर ख़ान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लेना चाहिए.

https://twitter.com/ANI/status/1374621759958179841

आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे, फिलहाल आमिर खान ने अपनी टीम को भी कुछ दिन रेस्ट करने की सलाह दी है और शूटिंग रोक दी गई है. इस फिल्म में आमिर ख़ान के साथ हाल ही में मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान लीड रोल में दिखेंगी.

फिल्म में करीना कपूर का पार्ट उनकी डिलीवरी से पहले ही शूट कर लिया गया था. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन (Advait Chandan) करेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आमिर ख़ान ने सोशल मीडिया से भी पूरी तरह ब्रेक ले लिया है. इसलिए उनके प्रवक्ता ने आमिर के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के चौंका देने वाले मामले आए सामने, 275 लोगों की हुई मौत

Share this story

Around The Web

अभी अभी