Aamrapali Dubey और Nirahua ने अपने चटपटे डांस से फैंस के दिलों में मचाई खलबली, वीडियो देख आपकी बॉडी में दौड़ जाएगा करंट

  
Aamrapali Dubey और Nirahua ने अपने चटपटे डांस से फैंस के दिलों में मचाई खलबली, वीडियो देख आपकी बॉडी में दौड़ जाएगा करंट

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी पसंद करते हैं और दोनों की जोड़ी आग लगा देती है. निरहुआ और आम्रपाली का एक और गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है जिसका नाम है 'हमारे पति देव' जी यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और दोनों की जोड़ी इस गाने में आग लगा रही है. अम्रपाली दुबे अपने ठुमकों से तहलका मचा रही है भैया निरहुआ भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.

Nirahua और Aamrapali Dubey का शानदार वीडियो

वीडियो में आ देख सकते हैं कि अमरपाली दुबे जान लेंगे में नजर आ रही है तो भाई निरहुआ अभी शेरवानी और कोटी पहनकर आम्रपाली दुबे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का ही वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://youtu.be/FIYDuq8KOgM

इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल Yashi Films Bhojpuri पर देख सकते हैं और इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इस पर 41 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’

Share this story

Around The Web

अभी अभी