अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग की शुरू, जानें कब होगी रिलीज

 
अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग की शुरू, जानें कब होगी रिलीज

बॉलीवुड के खिलाड़ी और अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मुंबई में आज यानि सोमवार से फिल्म 'रक्षाबंधन' (RakshaBandhan) की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ अक्षय कुमार (पीले कुर्ते में) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग का पहला दिन है. इसके लिए आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है.

दरअसल, अक्षय कुमार ने पिछले साल रक्षाबंधन पर अपनी बहन अलका हीरानंदानी को यह फिल्म रक्षाबंधन गिफ्ट में दी थी. अलका इस फिल्म की सह प्रस्तुतकर्ता भी हैं. पिछले साल अक्षय कुमार ने कहा था कि यह फिल्म इस साल भैया दूज के मौके पर रिलीज हो सकती है. इसको लेकर ही फिल्म तेज रफ्तार में शूट की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी बहन अलका मेरी पहली दोस्त थी. साथ ही यह सबसे सहज दोस्ती थी. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय की रक्षाबंधन फिल्म उनके प्रति समर्पण है और उस विशेष बंधन का उत्सव है. फिर उन्होंने लिखकर बताया कि आज शूटिंग का पहला दिन, आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.

आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम रक्षाबंधन इसलिए रखा गया है क्योंकि यह भाई बहन के रिश्ते को दर्शाएगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए पहले एक पोस्टर ट्वीट कर के शेयर किया था. जिसमें अक्षय कुमार अपनी बहनों से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर अक्षय लिखा था कि बस बहनें देती हैं 100 प्रतिशत रिटर्न. वहीं आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: फ़ादर्स डे पर क्या सोनू सूद ने बेटे को गिफ्ट की लग्जरी कार? जानें सच्चाई

Tags

Share this story