अभिनेत्री व सांसद किरण खेर को हुआ ब्लड कैंसर, अनुपम खेर ने की पुष्टि

बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद किरण खेर (Kiran Kher) ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. यह जानकारी अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर दी. उन्होंने पोस्ट में किरण खेर ((Kiran Kher)) का हेल्थ अपडेट जारी किया है.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने बेटे सिकंदर के साथ किरण खेर (Kirron Kher) की सेहत को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह न फैले. मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल मायलोमा (Multiple Myeloma), एक तरह के ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से पीड़ित है. वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अधिक मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी.
उन्होंने लिखा कि हम खुशनसीब हैं कि वे बेहतरीन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वे हमेशा फाइटर रही हैं. किरण खेर जो भी करती है दिल से करती है. उनके दिल में हमेशा प्यार होता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें-Bappi Lehari Covid Positive: मशहूर गायक बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल में भर्ती