Adah Sharma Birthday: जन्मदिन के मौके पर 'शिव जी' की पूजा करने पहुंचीं एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Adah Sharma Birthday: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अपने जन्मदिन के खास मौके पर एक्ट्रेस शिवजी के मंदिर पहुंची और उनकी पूजा की. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने इसका वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. चलिए आपको भी दिखाते हैं एड्रेस का एक खूबसूरत वीडियो.
शिव जी के दर्शन करने पहुंची अदा शर्मा
आज यानी 11 मई को एक्ट्रेस अदा शर्मा अपना बर्थडे (Adah Sharma Birthday) मनाती हैं और इस मौके को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने भगवान शिवजी की पूजा करने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मंदिर के अंदर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस काफी जोर जोर से 'शिव तांडव स्त्रोत' का जाप कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म
द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box Office) पर अपना कमाल दिखाती जा रही है. जहां कई सारी फिल्मों का दिन-ब-दिन कलेक्शन गिरता गया वहीं इस फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठवें दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपए हो चुका है. जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उस हिसाब से यह कई बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Adipurush Budget: फिल्म का बजट जान हैरान रह जाएंगे आप, जानिए सुपरहिट होने के लिए कितनी करनी होगी कमाई?