Adah Sharma ने Facebook पोस्ट डाल खुद को गोल्ड लवर बप्पी दा से किया कंपेयर, भड़के फैंस बोले- 'शर्म करो...

  
Adah Sharma ने Facebook पोस्ट डाल खुद को गोल्ड लवर बप्पी दा से किया कंपेयर, भड़के फैंस बोले- 'शर्म करो...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों काफी लाइमलाइट बटोरती नजर आ रही हैं. उन्होंने दिवंगत महान सिंगर बप्पी लहरी से जुड़ी पोस्ट शेयर की है, जिसे वे एक बार सुर्ख़ियों में आ गई और सिर्फ इतना ही नहीं जमकर ट्रोल भी हो रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के गोल्ड पहनने की तुलना अपने गोल्ड पहनने से की है. जिस पर लोग आग बबूला होते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें, अदा ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की है. लेकिन, लोग इस पोस्ट को देखने के बाद अदा असंवेदनशील बोल रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अदा ने इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है. यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है.

दरअसल, अदा शर्मा ने अपनी पोस्ट में एक कोलाज फोटो शेयर किया है. इसमें एक तरफर दिवंगत बप्पी लहरी की फोटो है, जिसमें बप्पी दा अपने हाथों और गले में पहने हुए गोल्ड को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वहीं, अदा भी अपने हाथों और गले में पहने गोल्ड को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. अदा ने इस कोलाज को शेयर करते हुए पूछा की गोल्ड किसने बेहतरी से पहना है?

देखें तस्वीर

Adah Sharma ने Facebook पोस्ट डाल खुद को गोल्ड लवर बप्पी दा से किया कंपेयर, भड़के फैंस बोले- 'शर्म करो...
Image Credit: Adah Sharma/Facebook

अदा शर्मा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप पर धिक्कार है...। एक फेसबुक यूजर ने कहा, 'सिर्फ 5 सेकेंड के फेम के लिए किसी लीजेंड से अपनी तुलना न करें'  अन्य यूजर ने लिखा, 'मौज मस्ती के लिए तुलना करना अलग बात है, लेकिन किसी के मरने के बाद? तीसरे ने कहा कि मैंने सोचा था कि केवल आपकी फिल्में ही कचरा हैं, लेकिन लगता है कि आपके पास और भी कचरा भरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Bappi Lahiri में कहा से आया गोल्ड पहनने का जुनून, जानें कितना है वजन और रेट!

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=6MM9HZjqXug

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी