Adhyayan Suman का खुलासा, कहा- ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी हालत

 
Adhyayan Suman का खुलासा, कहा- ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी हालत

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)मायरा मिश्रा (Maera Mishra) के साथ हुए ब्रकअप के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे तो अध्ययन लाइमलाइट में नहीं बने रहते लेकिन न चाह कर भी वह इसका हिस्सा बन ही जाते हैं.

इनदिनों इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि अध्ययन एक्ट्रेस मायरा मिश्रा के साथ दो साल तक रिलेशनशिप में थे लेकिन अचानक दो साल बाद इनके रिश्ते में खटास आई और यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. बता दें कि इस बारे में अध्ययन ने एक स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी थी. साथ ही अभिनेता ने अब एक बार फिर ब्रेकअप पर कई खुलासे किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल अब 'राज' अभिनेता 7-8 साल पहले हुए ब्रेकअप के बारे में खुलकर सामने आए हैं. इस बारे में उन्होंने कई खुलासे करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वे तनाव और चिंता में चले गए थे. इन चीजों के दर्द ने उन्हें शराब की लत लगा दी थी और वह एल्कोहोलिक हो गए थे. तब वो 25-26 साल के थे, जब उन्होंने ये सब झेला.

अध्ययन ने बताया कि ब्रेकअप के बाद एक समय पर वे एल्कोहोलिक हो गए थे. ‘क्योंकि मैंने महसूस किया कि मेरे अंदर इतना दर्द है कि मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. अब मुझे ऐसा लगता है कि वो सब बहुत फिल्मी था. लेकिन उस समय मैं महज 25-26 साल का था और ये सब सहन करने के लिए मुझमें इतनी बुद्धि नहीं थी. जिंदगी को इतना करीब से मैंने तब नहीं देखा था'

साथ ही अभिनेता अध्ययन ने कहा ‘यह सब 7-8 साल पहले हुआ था. इसकी वजह से मुझे चिंता व तनाव की समस्या हो गई थी, जिससे मैं अब तक लड़ रहा हूं.' आगे उन्होंने कहा ‘अगर कोई रिश्ता नहीं चल पाता है तो इसमें किसी की गलती नहीं होती. दो लोग किसी वजह से एक साथ एक साथ आते हैं. कभी यह रिश्ता चल पड़ता है तो कभी नहीं भी चलता.'

ये भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन नव्या ने तीरथ सिंह रावत को दिया मुंहतोड़ जवाब, हमारे कपड़े बदलने से अच्छा है अपनी सोच को बदलिए

Tags

Share this story