Adipurush Movie की चौतरफा कड़ी आलोचना, लेखक मनोज मुंतशिर बोले- बदले जाएंगे डायलॉग!

 
Adipurush Movie की चौतरफा कड़ी आलोचना, लेखक मनोज मुंतशिर बोले- बदले जाएंगे डायलॉग!

Adipurush Movie: चौतरफा आलोचना झेलने के बाद आदिपुरुष फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे. दर्शकों ने काफी उत्साह के साथ शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिल्म देखी लेकिन लोग काफी निराश रहे. दर्शकों ने बताया कि फिल्म के डायलॉग पसंद नहीं आए हैं जिस तरह से रामायण की कहानी पर बेस्ड ये मूवी बनाई गई है उस हिसाब से डायलॉग को बदलने की जरुरत है. आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी निराश किया. फिल्म में कई डायलॉग आज की आम बोलचाल की भाषा में थे, जिसकी वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खूब आलोचना हुई.

फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि फिल्म में जो डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं उन्हें रिप्लेस किया जाएगा. जहां एक तरफ फिल्म कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म अपने डायलॉग्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को पसंद नहीं आए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/manojmuntashir/status/1670315504865619968?s=20

Adipurush Movie के डायलॉग पर क्या बोले लेखक मनोज

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया कि रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है. आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं. मेरे ही भाइयों ने मेरे लिए सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे.

उन्होंने आगे कहा कि क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं. ‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे ’भी तो मैंने ही लिखा है. मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे. हम एक-दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गए तो सनातन हार जाएगा. हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनाई है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे.

इसे भी पढ़ें: Ameesha Patel ने रांची कोर्ट में किया सरेंडर, 21 को होगी अगली सुनवाई, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story