18 सालों बाद Rannvijay Singha ने Roadies19 को कहा अलविदा, ये एक्टर होंगे इस साल के होस्ट

  
18 सालों बाद Rannvijay Singha ने Roadies19 को कहा अलविदा, ये एक्टर होंगे इस साल के होस्ट

नई दिल्लीः रोडीज़ (Roadies) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है, मशहूर टीवी रियलिटी शो रोडीज़ का पिछले 18 सालों से एक अहम हिस्सा रहे, रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) ने अब इसे अलविदा कह दिया है। जी हां, रणविजय आपको इस बार Roadies19 में नहीं नजर आएंगे।

आपको बता दें, 18 साल तक इस शो से जुड़े रहने के बाद रणविजय ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। इन दिनों रणविजय को 'शार्क टैंक इंडिया' पर देखा जा सकता है। रणविजय के रोडीज़ छोड़के के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि सीज़न 19 को एक नए प्रोडक्शन हाउस ने ले लिया है, जिसके चलते रणविजय अब शो से जुड़े रहना नहीं चाहते हैं।

 रणविजय ने एक बातचीत के दौरान कहा, "चैनल मेरी यात्रा का एक प्रमुख स्तंभ रहा है और मैं उनके साथ दिलचस्प काम करूंगा। रोडीज़ के इस सीजन में, दोनों तरफ से चीजें नहीं हुईं। हमारी तारीखें मेल नहीं खा रही थीं और ये निराशाजनक है।"

साथ ही उन्होंने बताया, "मैं 18 साल से चैनल के साथ काम कर रहा हूं। मैंने नेटवर्क के साथ अलग-अलग शो किए हैं। प्रोडक्शन हाउस और मेरा कोई ताल मेल है नहीं।" हालांकि, खुद रणविजय ने अभीतक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मीडिया में आई खबरों में ये बताया जा रहा है, रणविजय के बाद एक्टर सोनू सूद कथित तौर पर शो के मेंटर-होस्ट हो सकते हैं। इसी के साथ नए सीजन के साथ शो में कुछ फॉर्मैट बदलने की भी जानकारी मिल रही है। नए सीजन में कोई गैंग लीडर नहीं होगा। तो, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, निखिल चिनपा और अन्य भी शो में नहीं दिखेंगे। आपको बता दें, रोडीज 19 की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी।

ये भी पढ़ें: Shark Tank India- Shaadi.Com वाले Anupam Mittal ने Bigg Boss 4 की कंटेस्टेंट संग किया रोमांटिक डांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=RmderDZfjdA

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी