एनिमल हिट होने के बाद बॉबी में दिलचस्पी ले रहे निर्माता, साउथ से हरी हरा और कंगुवा में होगा निगेटिव रोल
After Animal, Bobby Deol:रणबीर कपूर की हालिया सुपरहिट 'एनिमल' से बॉबी देओल ने ने भी खासी सुर्खियां बटोरीं। इसके चलते इंडस्ट्री के बाकी प्रोड्यूसर्स उनमें खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। कइयों ने उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है। बॉबी से जुड़े सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि बॉबी अपने लिए स्क्रिप्ट्स चुनने में सावधानी बरत रहे हैं। वह फिलहाल स्टीरियोटाइप करने वाली भूमिकाओं से बच रहे हैं। हालांकि जो उनकी साउथ में आने वाली फिल्में हैं, उनमें उनके 'एनिमल' के बाद एक बार फिर से निगेटिव रोल में होने की खबरें हैं।
'आश्रम' के चौथे सीजन और 'स्टारडस्ट' में भी दिखेंगे बॉबी
इसके साथ ही एक और बड़े एक्टर की मौजूदगी 'कंगुवा' और 'हरी हरा वीरा...' में हैं, जो महज दो हफ्ते के अंतराल पर आ रहीं। ऐसे में उनके निर्माता रिलीज डेट बदलने जा रहे हैं।' बॉबी के करीबियों ने बताया, 'नए साल में देखा जाए तो बॉबी की दो वेब सीरीज रिलीज की दहलीज हैं। एक तो 'आश्रम' का चौथा सीजन है। दूसरा आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडस्ट' है। 'आश्रम' की तरह 'स्टारडस्ट' में भी बॉबी के निगेटिव लीड में होने की प्रबल संभावनाएं हैं। उस सीरीज से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह छह एपिसोड की सीरीज है। इंडस्ट्री से बड़े नामों का इसमें कैमियो है। बड़े नामों में शाहरुख खानं भी इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। उनके अलावा रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर का भी इसमें कैमियो है।'
प्राइम के साथ डील के कारण रुकी है 'आश्रम 4'
वहीं 'आश्रम' से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसके इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स तो डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर के पास हैं। उनका मर्जर एमेजन प्राइम के साथ होना था पर वह नहीं होने के चलते 'आश्रम 4' भी पूरी नहीं हो पाई। उसके महज चार एपिसोड शूट हो पाए। एमएक्स प्लेयर का मर्जर अब किस डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ हो पाता है, उसके बाद ही बाकी के चार एपिसोड शूट किए जाएंगे।' दूसरी तरफ फिल्म एक्सपर्ट्स ने आर्यन की वेब सीरीज 'स्टारडस्ट' की 'जुबली' और 'शो टाइम' से सिमिलैरिटी जाहिर की है। तीनों ही सीरीज में कॉमन फैक्टर बॉलीवुड है। धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से जो वेब सीरीज आ रही है, उसमें बॉलीवुड में स्टारकिड्स, नेपोटिज्म के बैकड्रॉप की कहानी है। 'जुबली' में इंडियन सिनेमा के शुरुआत में हुआ क्राइम था। आर्यन जो 'स्टारडस्ट' बना रहे, उसमें बॉलीवुड के डार्क पहलुओं को छुआ गया है। जैसे ड्रग्स सिंडिकेट और स्टार किड्स और निर्माताओं का गठजोड़।'
'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर 6 महीने गए
इस बीच 'अपने 2' को लेकर भी दिलचस्प डेवलपमेंट है कि उसे नीरज पाठक लिख रहे हैं। उसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ही करेंगे। नीरज ने बताया, 'उसकी स्क्रिप्ट में छह महीने से ज्यादा का वक्त गया है। 'एनिमल' की सुपर सक्सेस के बाद बॉबी की जो नई इमेज बनी है, उसके तहत - कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। मुमकिन है कि अगले दो महीने में फिल्म के फाइनल दो और ड्राफ्ट बन जाएं। तब हम शूट पर जाने की सूरत में होंगे। हालांकि नए साल की पहली छमाही तक सनी देओल, बॉबी देओल सब बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। अनिल जी भी अपनी 'जनीं' की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में 'अपने 2' नए साल की आखिर में ही फ्लोर पर जा सकती है।'