Shehnaaz Gill के बाद, Yashraj Mukhate ने Kapil Sharma पर बनाया मजेदार सॉन्ग

नई दिल्लीः पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने शो 'I Am Not Done Yet' से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, हाल ही में यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ 'Its a Boring Day' डायलॉग पर अभी कुछ दिन पहले ही एक वीडियो बनाया था, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा हैं।
लेकिन अब यशराज का एक और वीडियो सोशल मिडिया पर सामने आते ही हंगामा मचा रहा है। इस सॉन्ग में यहसराज ने कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो के नाम को एक मजेदार ट्विस्ट दिया है। जिसे नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
यहां देखें वीडियो
आपको बता दें, कपिल का शो I’m Not Done Yet जल्द रिलीज होने वाला है। इस कॉमेडी स्पेशल शो में कपिल शर्मा आपको अपने करियर से लेकर गिन्नी चतरथ से शादी और बाकी पर्सनल चीजों के बारे में बात करते नजर आएंगे।
यह शो नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी से स्ट्रीम होगा। इसी के साथ आपको बता दें, बहुत जल्द कपिल पर बायोपिक बनने वाली है। जी हां, हाल ही में प्रोड्यूसर महावीर जैन ने कहा था कि वो कपिल शर्मा पर एक बायोपिक बनाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'फनकार' होगा।