Ajay Devgn का बड़ा एलान, इस दिग्गज निर्माता के साथ करेंगे तेलुगु हिट को रीमेक

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के ज़रिये एलान कर एक सरप्राइज दिया है.
एक्टर अजय देवगन जल्द ही अब हिट तेलुगू फिल्म 'Naandhi' के हिंदी रीमेक को पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं. दरअसल अजय ने अपनी और दिल राजू की तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर को सिंघम ने शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप सभी के साथ एक जरूरी कहानी शेयर करने का वक्त है! दिल राजू प्रॉडक्शन्स और अजय देवगन फिल्म्स तेलुगू हिट Naandhi के हिंदी रीमेक को प्रड्यूस करने जा रहे हैं'
बता दें कि तेलुगु फ़िल्म नांधी को डेब्यूटेंट डायरेक्टर विजय कनकमेडला ने निर्देशित किया था, जबकि सतीश वेगसना इसके निर्माता थे. वहीं नांधी क्राइम कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है.
फ़िल्म में अल्लारी नरेश ने मुख्य भूमिका निभायी थी. हालांकि कहानी सूर्य प्रकाश के ट्रायल पर आधारित है, जिसे एक क़त्ल के इल्ज़ाम में फंसाला गया है.
वैसे अजय एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी काफी सक्रिय हैं. उनकी 'द बिग बुल' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इससे पहले 'त्रिभंग' भी आई थी.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर को इस शख्स ने पहचानने से किया इंकार, एक्टर बोले- तोड़ दिया मेरा आत्मविश्वास