Singham 3 के सेट पर हुआ हादसा, अजय देवगन को लगी चोट, रद्द करनी पड़ी फिल्म की शूटिंग
Singham 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘सिंघम 3 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग फ्लोर पर है। इसमें अजय के अलावा टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। दर्शकों और फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसमें अजय काफी धाकड़ अंदाज में नजर आने वाले हैं। इसी बीच अब फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इसके सेट पर हादसा हो गया है, जिसके कारण मूवी की शूटिंग को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है और अजय देवगन को इस हादसे में चोट भी आई है।
अजय देवगन की आंख में लगी चोट
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सिंघम 3’ के सेट पर हादसे के बाद अजय देवगन की आंख में चोट लगी है। इसके चलते उन्हें डॉक्टर्स की सलाह भी लेनी पड़ी है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्टर को चोट लगने के कारण ‘सिंघम 3’ की शूटिंग फिलहाल रद्द कर दी गई है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि जब भी शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी तो टीम ‘सिंघम 3’ पहले हैदराबाद में शूटिंग की जा सकती है। क्योंकि इसके बाकी शेड्यूल की तारीखें 2024 की शुरुआत से कुछ समय के लिए पहले ही तय हो चुकी है। इसका मुंबई शूट दिसंबर, 2023 रद्द कर दिया गया है, जिसे 2024 के हैदराबाद शेड्यूल के बाद वापस से शुरू किया जाएगा।
अजय देवगन के बिना शूटिंग आगे करना मुश्किल
खबरों में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि अजय देवगन के बिना फिल्म की शूटिंग आगे करना मुश्किल है। क्योंकि वो फिल्म में अहम भूमिका में हैं और बाकी स्टार्स के साथ उनकी जरूरत है। अजय के अलावा अन्य सितारों ने अपनी अधिकांश शूटिंग पूरी कर ली है