Akshara Singh ने अपनी नॉटी अदाओं से Nirahua को किया बावरा, आप भी देखें दोनों का नटखट रोमांस

अक्षरा सिंह (Aamrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी लोग काफी पसंद करते हैं और दोनों की जोड़ी आग लगा देती है. निरहुआ और अक्षरा सिंह का एक और गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है जिसका नाम है 'राती के डेढ़ बजे' जी यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और दोनों की जोड़ी इस गाने में आग लगा रही है. अक्षरा सिंह अपने ठुमकों से तहलका मचा रही है भैया निरहुआ भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.
Nirahua और Akshara Singh का शानदार वीडियो
वीडियो में आ देख सकते हैं कि अक्षरा सिंह जहां नाइटी में नजर आ रही हैं तो भाई निरहुआ शार्ट पहनकर अक्षरा सिंह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल SRK MUSIC पर देख सकते हैं और इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इस पर 9 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो में निरहुआ और अक्षरा सिंह की जोड़ी देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई कह रहा 'ज़बरदस्त जोड़ी' तो कोई बोल रहा 'जियो निरहुआ भइया'.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’