Akshay Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अक्षय कुमार ने दीया अपना रिएक्शन, बोले 'हम जो कुछ भी हैं…

 
Akshay Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अक्षय कुमार ने दीया अपना रिएक्शन, बोले 'हम जो कुछ भी हैं…

Akshay Kumar On PM Modi Statement: हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म की बाकी की टीम भी मौजूद थी. वही बॉलीवुड में फिल्मों पर बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नेताओं को फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी करने से बचना चाहिए. इस पर अक्षय कुमार ने ट्रेलर लॉन्च पर अपना रिएक्शन दिया है.

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी और फैंस को लेकर कहीं यह बात

हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर (Selfiee) लॉन्च हुआ जहां. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के बयान (PM Modi) को लेकर अपनी टिप्पणी दी है. उन्होंने कहा कि आज हम जो कुछ भी है अपने फैंस की वजह से हैं. अगर आप नहीं तो हम कुछ भी नहीं हैं. पॉजिटिविटी का हमेशा स्वागत है और खासकर कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री कुछ बोल रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि वह भारत के बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर वह कुछ कह रहे हैं और चीजें बदलती है तो यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा होगा.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आगे कहा कि चीजें बदलनी चाहिए क्योंकि हम बहुत कुछ चाहते हैं, हम फिल्में बड़ी मेहनत से बनाते हैं. हम हम अपनी फिल्म बनाते हैं और फिर सेंसर बोर्ड में ले जाते हैं वहां पर फिल्म पास करवा कर सब कुछ करके फिर कोई ना कोई कुछ बयान दे देता है और फिर गड़बड़ हो जाती है.

अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर हुआ आउट

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी (Selfiee) का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका निभाएंगे और उनके साथ इमरान हाशमी डायना पेंटी नुशरत भरुचा भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि अक्षय कुमार की यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: Pathaan रिलीज से पहले शाहरुख खान के घर के बाहर लगा फैंस का हुजूम, 3 लाख टिकट्स की हो चुकी है एडवांस बुकिंग

Tags

Share this story