Bell Bottom को लेकर Akshay Kumar की बढ़ी मुसीबत, हो सकता है करोड़ो का नुकसान

 
Bell Bottom को लेकर Akshay Kumar की बढ़ी मुसीबत, हो सकता है करोड़ो का नुकसान

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जिस फिल्म का इंतजार दर्शकों के बीच लम्बे समय से था, वो 30 अप्रैल के दिन रिलीज होने जा रही है. बता दें कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की रिलीज डेट का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया है.

फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ-साथ एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अजय देवगन(Ajay Devgan) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) जैसे सुपरस्टार्स भी दिखाई देंगें. वहीं अब ख़बर है कि खिलाड़ी कुमार अपनी दो फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर बुरे फंस गए हैं.

दरअसल फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाउंस होते ही बीटाउन में ये बातें तेज हो गई हैं कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) की रिलीज डेट बदलेंगे या फिर उसे तय समय पर ही रिलीज करेंगे. बता दें कि बेल बॉटम 28 मई के दिन रिलीज होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में देखा जाए तो बेल बॉटम और सूर्यवंशी के बीच केवल एक महीने का ही गैप है. वहीं अक्षय एक साल में 3-4 फिल्में जरूर रिलीज करते हैं लेकिन वो अपनी दो फिल्मों के बीच में कम से कम 3 महीनों का गैप जरूर रखते हैं, ताकि दर्शक उनकी फिल्में लगातार देखकर बोर न हो जाएं.

वहीं हाल ही में बॉलीवुड के एक जाने माने trade expert ने एक लीडिंग website से बातचीत में इस बारे में बताया की - अक्षय कुमार और जैकी भगनानी इस समय सोच में पड़े हैं कि बेल बॉटम को तय समय पर ही रिलीज किया जाए या फिर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाए.

बता दें कि अक्षय ने जैकी (Jacky) को बेल बॉटम की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की सलाह दी है. इस हिसाब से लगता है कि अक्षय कुमार अपनी दो फिल्में इतनी जल्दी नहीं रिलीज करना चाहते हैं कि कहीं उनकी ही फिल्म को नुकसान हो जाए.

ये भी पढ़ें: OSCAR AWARD: रिज अहमद ने रचा इतिहास, लीड रोल के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले मुस्लिम एक्टर

Tags

Share this story