Bachchhan Paandey की शूटिंग Akshay Kumar के लिए नहीं थी आसान, लेंस के चलते कम हो गई थी आंखों की रोशनी

Bachchhan Paandey: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म में जिसमें अक्षय अपने लुक से लोगों को हैरान कर रहे हैं. वहीं इसी बीच खिलाड़ी कुमार ने फिल्म से जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग करना अक्षय के लिए आसान नहीं था. फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अक्षय ने बताया कि फिल्म के लिए जिस कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल किया गया है उसकी वजह से उनके आंखों की रोशनी कम हो गई थी. फिल्म में अक्षय की एक आंख को पत्थर का दिखाया गया है. फिल्म में जिस कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल उन्होंने किया है उसे पहनने के बाद उन्हें कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं देता था. लेंस के बाद सिर्फ उन्हें परछाईयां ही नजर आती थीं जिसके चलते पूरी शूटिंग उन्होंने सिर्फ अंदाजे में ही की है.
अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने लुक को लेकर और भी कई खुलासे किए. एक्टर ने बताया कि इस लुक के लिए उन्हें तैयार होने में 15 मिनट का समय लगता था, लेकिन आगे चलकर वो 2 से 3 मिनट में ही रेडी हो जाते थे.
आपको बता दें अक्षय कुमार की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 13 करोड़ रूपए था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ रूपए की कमाई की तीसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ रुपए ही कमाए. तीन दिनों में फिल्म ने 34 करोड़ रूपए की कमाई की है. बड़ी स्टारकास्ट और मोटे बजट की इस फिल्म के लिए ये वीकेंड कलेक्शन संतोषजनक नहीं है.
ये भी पढ़ें: Good News- Sonam Kapoor बनने वाली हैं मां, पति Anand Ahuja की गोद में लेटे ऐसे दी फैंस को खुशखबरी
ये भी जरूर देखें: KRITI SANON NET WORTH: कमाई में बहुत आगे है अभिनेत्री, एक्टिंग से ज्यादा यहां से कमाती है पैसा!