Akshay Kumar की फिल्म 'Bell Bottom' पहले दिन थिएटर में छाई, कर ली इतने करोड़ की कमाई

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' कल यानि बृहस्पतिवार को सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है. कोरोना के कारण कई शहरों के थिएटरों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोला गया है. उस हिसाब से देखा जाए तो पहले दिन इस फिल्म ने बंपर कमाई की है. हालांकि पहले के जैसी कमाई तो पहले दिन नहीं देखने को मिली है.
अक्षय कुमार ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' के साथ लगभग 18 महीने बाद वापसी की है. हिंदुस्तान टाइमस की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 'बेलबॉटम' ने पहले दिन 2.50 से 2.75 करोड़ के बीच की कमाई की है. यानि पहले दिन फिल्म 3 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने सिनेमाघरों में पूरे दिन में 15% की व्यस्तता दर्ज की है.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत में बेल बॉटम को लगभग 1,500 स्क्रीन्स पर 4,500 से अधिक शो पर रिलीज किया गया है. वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस परिदृश्य में, नई दिल्ली फिल्म के सबसे बड़े बाजार के रूप में उभरी है, क्योंकि यह देश भर की कमाई में 20% का योगदान दे रही है.
1000 से कम थिएटरों में चल रही है फिल्म
इन दिनों फिल्म 'बेलबॉटम' देश भर में 1000 से कम थिएटरों में चल रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया का कहना है कि यह फिल्म 15 से 20% ऑक्यूपेंसी के बीच खुली है. आपको बता दें कि बेलबॉटम कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है.
दरअसल, कोरोना के कारण पिछले लंबे समय से थिएटरों पर ताला लगा था. ज्यादातर फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही थी. ऐसे में फिल्म का मुनाफा फिक्स हो जाता है लेकिन अगर थिएटर में कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसमें जबरदस्त मुनाफा होता है क्योंकि यह निर्धारित नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: Neha Bhasin की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें, 10 साल की उम्र में हुईं मॉलेस्टेशन का शिकार