Akshay kumar की फिल्म 'Bell Bottom' बड़े पर्दे पर कल होगी रिलीज, ऐसे बुक करें टिकट

बॉलीवुड के खिलाड़ी और मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar) की नई फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) के लिए फैंस को आज भर का इंतजार करना होगा क्योंकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर यानि सिनेमा हॉल में कल रिलीज होगी. कोरोना के कारण काफी दिनों के बाद कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होने जा रही है. वहींं दर्शक भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें लिखा है कि सिनेमा घरों में फिल्म बेल बॉटम कल रिलीज होने जा रही है. इस फोटो को शेयर कर अक्षय ने लिखा है कि 'रिलीज से एक दिन पहले की वह घबराहट वापस आ गई है और भगवान की कसम है कि मैंने इसे याद किया है. पेश है एक और दोस्ताना रिमाइंडर. बेलबॉटम कल रिलीज़ हो रही है'.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर आपको भी थिएटर में फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं या फिर सोच रहे हैं तो देर न करें क्योंकि टिकट कभी भी फुल हो सकती हैं. फिल्म देखने के लिए आपको पहले से ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी. इसके लिए आपको Paytm: https://m.paytm.me/bbottom, BMS: https://bookmy.show/BellBottom21 पर जाना होगा. यहां से आप आसानी से टिकट बुक दोस्त और गर्लफ्रैंड के साथ मूवी देख सकते हैं.
ये है फिल्म की कहानी
आपको बता दें कि फिल्म बेल बॉटम में वाणी कपूर, वशु भगनानी, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, रंजीत तिवारी, जैकी भगनानी, हनी भगनानी, मोनिषा दवानी, मधु भोजवानी, निखिल अडवानी में अपनी जबरदस्त भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी में 1980 के दशक पर बनी एक जासूसी थ्रिलर पर आधारित है. इस फिल्म को रंजीत एम. तिवारी ने निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: ‘स्पाइडर वुमन’ अवतार में बिग बॉस घर के बाहर पहुंची राखी सावंत ने किया जमकर हंगामा, लोग बोले- अस्पताल भेजो