Alia Bhatt Grandfather Death: आलिया के नाना का 93 साल की उम्र हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

  
Alia Bhatt Grandfather Death: आलिया के नाना का 93 साल की उम्र हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

Alia Bhatt Grandfather Death: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना और सोनी राजदान के पिता 'नरेंद्र नाथ राजदान' ने 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. आलिया भट्ट के नाना का इलाज ब्रिज कैंडी अस्पताल में काफी दिनों से चल रहा था. अपने नाना के निधन के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने दादा को याद करती हुई नजर आईं. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो.

आलिया भट्ट ने शेयर किया अपने नाना का वीडियो

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Grandfather Death) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस के नाना नरेंद्र नाथ राजदान अपना 92 बर्थडे मना रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं और आलिया भट्ट के बाकी के घर वाले भी. एक्ट्रेस ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बेहद ही खूबसूरत मैसेज लिखा जिसे पढ़ने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे.

एक्ट्रेस ने लिखा 'मेरे ग्रैंडपा.. मेरे हीरो' इसके बाद एक्ट्रेस ने उनके काम और दिलचस्पी के बारे में बताया और आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि 'अपने अंतिम दिनों में भी वो अपनी जिंदगी से बेहद प्यार करते थे, मेरा दिल दुख से भरा है लेकिन मेरे दिल में खुशी भी है क्योंकि मेरे ग्रैंडपा हमेशा हमारे लिए खुशियां लाते थे और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं की उन्होंने इतनी सारी खुशियां हमें दीं'.

नाना की तबीयत के चलते आईफा में नहीं आई थीं आलिया

हाल ही में आईफा 2023 अवॉर्ड फंक्शन हुआ था जहां पर बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स शामिल हुए थे लेकिन आलिया भट्ट इस इवेंट में नहीं नजर आई थी क्योंकि आलिया भट्ट जैसे ही अवॉर्ड फंक्शन के लिए निकल रही थी उन्हें उनके नाना की तबीयत खराब होने की खबर मिली थी और एक्ट्रेस एयरपोर्ट से ही वापस लौट गई थीं.

ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेन्यू हुआ फाइनल, सूर्यगढ़ पैलेस ने दिया कंफर्मेशन

Share this story

Around The Web

अभी अभी