सोशल मीडिया पर छाई katrina Kaif की हमशक्ल Alina Rai, फैंस फोटो देखकर रह गए दंग

  
सोशल मीडिया पर छाई katrina Kaif की हमशक्ल Alina Rai, फैंस फोटो देखकर रह गए दंग

माना जाता है कि एक शक्ल के इस दुनिया में सात लोग होते हैं जो कि कहीं भी और किसी भी शहर में हो सकते हैं. हालांकि इसका प्रूफ अभी तक लोगों को मिला नहीं है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ (katrina Kaif) की हमशक्ल खूब छाई हुई है, जिनका नाम है अलीना राय (Alina Rai). शायद पहली बार आप अलीना की फोटो को देखेंगे तो दो मिनट के फैंस की तरह आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. क्योंकि अलीना की लंबाई और चौड़ाई बिल्कुल कैटरीना की तरह ही लग रही है.

दरअसल, जब फैंस ने अलीना को पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को देखा तो वह हैरान रह गए. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह तो कैटरीना की जुड़वा जैसी दिख रही हैं लेकिन कोई और हैं. फिर फैंस को जब कैट की हमशक्ल के बारे में पता हुआ तो वह सलमान खान को टैग करने लगे. साथ ही फैंस ने सलमान खान से एक गुजारिश भी करने लगे. वे कहने लगे कि 'सलमान उनसे (अलीना) शादी कर के अंत में घर बसा लें. यानि कि सलमान भाई अब तो शादी कर लीजिए'.

आपको बता दें कि अलीना राय का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है. इंस्टाग्राम पर अलीना के 2,17,000 से अधिक फॉलोअर्स भी हैं. इसके अलावा वह अब तक 210 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. उनकी प्रोफाइल पर वलू टिक भी लगा हुआ है. जिससे पता चलता है कि वह काफी फेमस हैं. वहीं अलीना अपने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो कि उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं.

वहीं कटरीना कैफ की बात करें तो वह इन दिनों सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा अभिनेत्री अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी और ईशान खट्टर-सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भूत पुलिस में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कटरीना फरहान अख्तर की जी ले जरा का भी हिस्सा हैं.

जानिए क्या है Sonu Sood के 900 करोड़ का चौकाने वाला सच?

https://youtu.be/jtwmLVGpbYQ

ये भी पढ़ें: घर के बहार से आखिर कहा गायब हो गई Aarohi, क्या होगा गोयनका परिवार की इस लापरवाही का नतीजा?

Share this story

Around The Web

अभी अभी