Allu Arjun Birthday: जन्मदिन के एक दिन पहले दिया फैंस को सरप्राइज, Pushpa 2 के टीजर और पोस्टर ने मचाया धमाल

Allu Arjun Birthday: आज यानी 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपना जन्मदिन मनाते हैं. जन्मदिन के 1 दिन पहले एक्टर ने अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइस दिया है. फिल्म पुष्पा को रिलीज हुए डेढ़ साल हो चुका है और फैंस इसके पार्ट 2 यानी पुष्पा 2 (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के एक दिन पहले ही फैंस के साथ पुष्पा 2 का टीचर और पोस्टर शेयर किया जिसे देखने के बाद लोगों का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है.
अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन के दिन पहले दिया फैंस को सरप्राइज
काफी समय से फैंस अपने चहेते स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Poster) का इंतजार कर रहे थे और यह इंतजार अब खत्म हुआ. अपने जन्मदिन के 1 दिन पहले एक्टर ने फैंस के साथ फिल्म का पोस्टर शेयर किया इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन एकदम अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अल्लू का पूरा शरीर नीला है और हाथ में उन्होंने गन पकड़ी हुई है. अल्लू अर्जुन का यह लुक कुछ-कुछ काली माता के लुक से मैच करता है. पोस्टर के बैकग्राउंड में कई सारे त्रिशूल भी दिखाई दे रहे हैं.
पुष्पा 2 के टीजर ने मचाया धमाल
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का टीजर (Pushpa 2 Teaser) एक्टर के जन्मदिन के एक दिन पहले निकाला गया. इस टीचर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. टीजर में पुष्पा को तलाश करते हुए दिखाया गया है और लास्ट में एक शेर दिखाया जाता है जिसके सामने से पुष्पा निकलता है और अपना आइकानिक लुक देता है. इसके बाद अल्लू अर्जुन का डायलॉग आता है जिसमें वह कहते हैं 'पुष्पा रूल करेगा'. हालांकि अभी पुष्पा 2 की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2021 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. तमिल और तेलुगु के अलावा इस फिल्म में हिंदी भाषा में भी शानदार कलेक्शन किया था. अब पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है. फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जिस प्रकार का रिस्पांस टीजर को मिल रहा है उससे यही लगता है कि पुष्पा 2 और भी अच्छी कमाई करेगी.
ये भी पढ़े: War 2: ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते नजर आएंगे जूनियर एनटीआर, स्पाई यूनिवर्स में आएगा ट्विस्ट