Ameesha Patel की हो सकती है गिरफ्तारी, रांची कोर्ट ने जारी किया एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट

Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही सनी देओल के साथ गदर 2 में नजर आने वाली हैं लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस के मामले में वारंट जारी कर दिया गया है. यह वारंट रांची के सिविल कोर्ट ने जारी किया है. झारखंड के एक फिल्म निर्माता जिनका नाम अजय कुमार सिंह है उन्होंने ही अमीषा पटेल और उनके पार्टनर के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
रांची जिले के हरमू के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. अजय कुमार ने बताया था कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ने उन्हें देसी मैजिक नाम की फिल्म मैं पैसा लगाने के लिए कहा था. इसके बाद अजय ने अमीषा पटेल के बैंक का अकाउंट 2.5 करोड़ रुपए डाल दिए थे. अजय का आरोप है कि फिल्म की शूटिंग 2023 को शुरू हो गई थी लेकिन फिल्म अब तक नहीं बनी है.
अजय ने एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर से पैसे वापस मांगे क्योंकि दोनों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जब फिल्म पूरी हो जाएगी तब उन्हें उनके पैसे ब्याज समेत वापस कर दिया जाएंगे. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि अमीषा ने उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रुपए और 50 लाख के दो चेक दिए थे जो कि बाद में बाउंस हो गए.
गदर 2 में आएंगी नज़र
फिल्म के मेकर्स ने गदर 2 में 'उड़ जा काले कावा' को वापस लाने का डिसीजन लिया है. खबरों के अनुसार 'उड़ जा काले कावा' गदर एंथम की तरह है. इस गाने में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दिखाई गई थी और यह गाना लोगों को बेहद पसंद आया था. इनके मेकर्स का मानना है कि गदर 2 इस गाने के बिना अधूरी है. इस गाने को प्रीति उत्तम, उदित नारायण और निहार एस ने गया है.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड