Amitabh Bachchanऔर विद्या बालन ने ‘दिलबर मेरे’ गाने पर किया डांस, Video हुआ वायरल

Amitabh Bachchan: हाल ही में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान शो में विद्या और अमिताभ बच्चन ने ‘सत्ते पे सत्ता’ फिल्म के गाने 'दिलबर मेरे' पर डांस किया। इस खास मौके पर दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए, और उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन
फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली पर रिलीज होने वाली है, जो 'सिंघम अगेन' से सिनेमाघरों में भिड़ेगी। हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रैपर पिटबुल और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का तड़का लगाया गया है।
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी
फिल्म के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे और इस बार उनके साथ तृप्ति डिमरी होंगी।