अमिताभ की नातिन नव्या ने तीरथ सिंह रावत को दिया मुंहतोड़ जवाब, हमारे कपड़े बदलने से अच्छा है अपनी सोच को बदलिए
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार नव्या उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दिए एक जवाब की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में तीरथ सिंह रावत ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महिलाओं के कपड़ों को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया. तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था कि महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं.
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कारआते हैं. ये अभिभावक पर निर्भर करता है. वहीं सीएम ने आगे महिलाओं को पश्चिमी सोच से प्रभावित होने की भी बात कही थी.
इसी विवादित बयान पर नव्या नवेली ने सीएम रावत को जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है. जिसमें उन्होंने लिखा हमारे कपड़े बदलने से अच्छा है अपनी सोच को बदलिए. उन्होंने आगे लिखा है कि यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है.
इसके बाद नव्या ने अपनी एक रिप्ड जींस पहने हुए एक फोटो डाली जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी..शुक्रिया. इसके बाद से नव्या की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आपको बता दें कि नव्या के सीएम रावत को दिए मुंहतोड़ जवाब की लोग जमकर समर्थन कर रहे हैं और सीएम रावत के महिलाओं को लेकर दिए इस बयान को लोग शर्मानक बता रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि नव्या इससे पहले भी कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. वह सोशल मीडिया फोटो साझा करने के अलावा समाजिक मुद्दों पर राय भी रखती हैं.
आपको बता दें कि बीते 10 मार्च को ही तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम बने हैं. उसके बाद उनका कुंभ में श्रद्धालुओं पर रोक टोक न करने को लेकर लिया गया फैसला भी चर्चा में रहा.
यह भी पढ़ें:Bobby Deol का GYM वीडियो आया सामने, 52 की उम्र में भी दे रहे कई स्टार्स को मात