Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

 
Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

Amrish Puri Death Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने 12 जनवरी 2005 में दुनिया को अलविदा कहा था. उनका जन्म 22 जून 1932 को पंजाब राज्य के जालंधर में हुआ था. बॉलीवुड इंडस्ट्री को अमरीश पुरी ने बहुत कुछ दिया है. अपने हर एक किरदार से अमरीश पुरी ने लोगों का मनोरंजन किया है और उनके कई किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में विलेन के तौर पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. अमरीश पुरी लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

फिल्मों में आने से पहले लोगों का करते थे बीमा

Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

अमरीश पुरी (Amrish Puri) फिल्मों में आने से पहले एक बीमा एजेंट थे. हालांकि उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आपको बता दें कि अमरीश पुरी मदन पुरी के भाई हैं. अमरीश पुरी जब फिल्मों में काम करने आए थे तो वह हीरो बनने आए थे लेकिन उन्हें कहा गया कि तुम्हारा चेहरा हीरो की तरह नहीं है जिसके बाद वह काफी निराश हो गए थे. इसके बाद अमरीश पुरी ने थिएटर में काम शुरू किया और काफी फेमस हुए. अमरीश पुरी ने अपने 30 साल के करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्में की हैं.

WhatsApp Group Join Now

रावण के किरदार के लिए थे पहली पसंद

आप सभी ने रामानंद सागर की लोकप्रिय रामायण को देखा है और उसमें रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. शो मे राम का किरदार निभाने वाली एक्टर अरुण गोविल और बाकी सदस्य चाहते थे कि रावण का किरदार अमरीश पुरी करें लेकिन यह संभव न हो सका. सभी का यही मानना था कि वह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं.

इस विलेन के किरदार‌ में हुए सबसे फेमस

Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

जब भी 'मिस्टर इंडिया' फिल्म की बात होती है तो सबसे पहले एक ही नाम जुबान पर आता है वह है 'मोगैम्बो' इसका फेमस डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' अमर हो चुका है और आज भी लोगों की जुबान पर रटा हुआ है. अमरीश पुरी ने इस किरदार को निभा कर इसे अमर कर दिया है. बॉलीवुड में अमरीश पुरी ने कई सारे विलेन का किरदार निभाया है लेकिन उनका यह किरदार सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ. लेकिन क्या आपको एक बात पता है कि अमरीश पुरी इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे? इस किरदार के लिए पहली पसंद अनुपम खेर थे लेकिन बाद में यह किरदार अमरीश पुरी को मिला.

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने Sara Ali Khan के साथ मनाया नए साल का जश्न? तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूज

Tags

Share this story