गणेश चतुर्थी के अवसर पर सलमान ने किया Antim 'The Final Truth' का पहला गाना रिलीज़
नई दिल्ली: जैसे सलमान खान हर साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज़ कर के अपने फैंस को ईदी देते हैं। उसी तरह सलमान ने इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा का गाना 'Vighnaharta' रिलीज़ किया है। यह गाना सलमान की आने वाली अगली फिल्म Antim 'The Final Truth' का है। इस फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले का किरदार अदा कर रहे हैं। Vighnaharta गाने में सलमान के रियल लाइफ साले और उनके ऑनस्क्रीन को-स्टार आयुष शर्मा एक बेहद शक्तिशाली किरदार में तोड़- फोड़ मचाते नज़र आ रहे हैं। वही वरुण धवन इस वीडियो में जान डाल रहे हैं। वह आयुष के साथ बप्पा की भक्ति में थिरकते नजर आ रहे।
इस गाने को सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन में लिखा , “#ANTIM ki shuruaat BAPPA ke Aashirwad ke saath. #Vighnaharta Song Out Now.”
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021: बॉलीवुड के इन टॉप गानों से करें बप्पा का अपने घर स्वागत