पिंक लहंगे में Anupamaa ने किया 'Chaka Chak' डांस, भाई के गाने पर थिरकती नजर आईं Rupali Ganguly

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने TRP लिस्ट से लेकर फैंस के दिलों तक में अपनी एक खास जगह बना ली है। मेकर्स, फैंस का शो के प्रति इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत करते हैं और ये मेहनत रंग भी लाती है। शो बोरिंग ना हो इसलिए मेकर्स इसमें आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट लाते ही रहते हैं और जो दर्शकों को शो से बांधे रखता है।

लेकिन शो के अलावा अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) शो के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस का मनोरंजन करती नजर आती रहती हैं। रुपाली इंटरनेट पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियोस के जरिए फैंस को इंगेज रखती हैं।

इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाता दिखाई दे रहा हैं। जिसमें अभिनेत्री रुपाली गांगुली सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग "चका चक" पर थिरकती नजर आ रही हैं।
रुपाली इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखती हैं, "मेरे भाई का गाना है, डांस तो बंता है❣️आगे बढ़ो- चकाचक हुकस्टेप को फिर से बनाएं❣️ बहुत गर्व है आप पर @vijayganguly😘"
दरहसल, रुपाली के भाई ने सारा के इस लेटेस्ट सांग को कोरिओग्राफ किया हैं। जी हां, हमारी अनुपमा के भाई विजय गांगुली बॉलीवुड के जाने माने कोरिओग्रफेर्स में से एक है। उन्हीं के कोरिओग्राफ गाने पर अनुपमा ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।
देखें वायरल वीडियो
अब बात करते हैं स्टार प्लस के मशहूर शो 'अनुपमा' की इन दिनों सोशल मीडिया पर सीरियल की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर लगता है कि किसी हॉस्पिटल का सीन है, अनुज बेड पर लेटा है। उसके माथे पर पट्टी बंधी है और वो बेहोश है। साथ ही अनुपमा उसे देखकर रोए जा रही है। सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात ये है कि वहां वनराज भी मौजूद है।
यहां देखें वायरल तस्वीरें
इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि आने वाले एपिसोड्स में हमारी प्यारी अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुज के लिए उसके मन जो फिलिंग्स आनी शुरू हो गईं थीं उनका क्या होगा? साथ ही क्या अनुपमा एक बार फिर वनराज की जिंदगी और उसके घर में लौट जाएगी या फिर वो अनुज का हाथ थाम एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगी?