Anupama Spoiler: अनुपमा खोलेगी गुरु मां का सबसे बड़ा राज़, एपिसोड में आएगा भयानक ट्विस्ट 

 
Anupama Spoiler: अनुपमा खोलेगी गुरु मां का सबसे बड़ा राज़, एपिसोड में आएगा भयानक ट्विस्ट 

Anupama Spoiler: स्टार प्लस के फैंस का सबसे पसंदीदा शो अनुपमा में इन दोनों एक ट्वीट से बढ़कर ट्वीट आ रहे हैं। शो में नई ट्वीट में देखने को मिल रहा है की अनुपमा में इस वक्त काफी ज्यादा इमोशनल हालत चल रहे हैं। आपको आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु अनुज के गालों को छूती है और कहती है कि मैं तुम्हें बहुत दिनों के बाद देखा है मेरी आंखें तुम्हें देखने के लिए तरस रही थी। तुम कहां थे वही अनुज गुरु मां को अपना पैर पीछे हटने के लिए कहता है वह अपना पैर पीछे हटा लेती है इसके बाद अनुपमा वहां आती है, और पूछती है कि क्या हुआ लेकिन अनुज कुछ नहीं कहता है अनुपम रहती है चलो घर चलते हैं गुरु मां पूछती है कि किसका घर अनुपम रहती है हमारा घर। 

इसके बाद आपको आगे शो में देखने को मिलेगा कि अंकुश बरखा से कहता है कि वह उसे घूर कर ना देखें और जो कहना चाहती है सीधे-सीधे कहे वही बरखा रहती है। कि वह कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि उसके बेटे ने किया किया है। इसके साथ ही आगे अंकुश कहता है कि मुझे पता था कि तुम यह कहोगी और पूछता है कि वह क्या साबित करना चाहती है। मैं कहती है कि रोमन ने गलती की है और कहती है कि आप हमेशा उसकी गलतियों पर पर्दा डालते हैं वहीं अंकुश कहता है कि तुम भी अपने भाई की गलतियों पर पर्दा डालती हो बरखा ने अधिक का बचाव किया अंकुश बताता है। कि कम से कम वह रमल की गलती स्वीकार कर रहा है बरखा वह भी नहीं करती है। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दे इसके बाद मां ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि पाखी सुरक्षित घर आ गई है, तभी किंजल बा को पाखी के लिए अपने मन्नत के बारे में बताती है। तो शुभ कहता है कि पता नहीं पढ़ी को क्या हुआ है वह मम्मी के साथ रहकर उनके जैसी होती जा रही है। उसने रोमन को माफ क्यों कर दिया किंजल रहती है कि पाखी ने वही किया, जो से सही लगा तो शुभ कहता है कि अधिक और रोमन को जेल में होना था इसके आगे अनुपम सीरियल की कहानी क्या मोड़ लेती है यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा। फैंस अनुपमा का एक भी एपिसोड में नहीं करते हैं यही वजह है कि हर कोई इनके सीरियल की किरदार को काफी ज्यादा पसंद करता है। 

ये भी पड़े : Sunil Shroff Passed Away: 66 साल की उम्र में सुनील श्रॉफ ने कहा दुनिया को अलविदा, ये थी आखिरी फिल्म

Tags

Share this story