Anupamaa को चढ़ा प्यार का बुखार, Anuj के प्यार में पगलों की तरह झूमती नजर आईं Rupali Ganguly

  
Anupamaa को चढ़ा प्यार का बुखार, Anuj के प्यार में पगलों की तरह झूमती नजर आईं Rupali Ganguly

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के बड़े शो अनुपमा (Anupamaa) में इस वक्त काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है। शो में अनुज के साथ हुए जानलेवा जानलेवा हादसे ने अनुपमा को उसके दिल में दबे प्यार का एहसास करवाया है, तो वहीं दूसरी ओर अनुज की जिंदगी में उसका अतीत एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है।

एक तरफ अनुपमा के दिल में अनुज के लिए प्यार की घंटी बज गई है, वहीं अब ऐसा लग रहा है कि कहानी एक एक जबरदस्त ट्विस्ट आएगा और शायद अनुज ही अनुपमा से दुरी बना लेगा।

Anupamaa को चढ़ा प्यार का बुखार, Anuj के प्यार में पगलों की तरह झूमती नजर आईं Rupali Ganguly

लेकिन अनुपमा तो दिन प्रति दिन अनुज के प्यार में दीवानी हुई जा रही हैं। जी हां, आपको बता दें, अभी हाल ही में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमे एक्ट्रेस अनुज के प्यार में पागलों की तरह नाचती नजर आ रही हैं।

आपको बता दें, इस लेटेस्ट वीडियो में अनुज को देख अनुपमा फिल्मी अंदाज में गाने गा रही हैं और दीवानों की तरह डांस भी कर रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा का लव अनुज उनके सामने खड़ा है और वो फोन में अपना काम कर रहा है। वहीं हमे दूसरी और अनुमपा अनुज को देख प्यार बरसाए जा रही हैं और खुशी से झूमती हुई गाने गा रही हैं।

यहां देखें वीडियो

शो की बात करें तो अनुपमा को अपने प्यार का एहसास हो गया है, उनके दिल में घंटी बचज गयी हैं। मगर वो अनुज के सामने अपने प्यार का इजहार कहने से शर्मा रही है।

ये भी पढ़ें: Anuj-Anupamaa के लव की हुई शुरुआत, दोनों ने किया एक दूसरे से प्यार का इजहार

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=siPAxfeL708&t=58s
https://www.youtube.com/watch?v=JBgOONcFnaU

Share this story

Around The Web

अभी अभी