Anupamaa फेम Kavya ने सौतेले बेटे संग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया रोमांटिक डांस, देखें वायरल वीडियों

नई दिल्लीः स्टार प्लस के जाने माने शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के किरदार वैसे तो आपस में लड़ते ही रहते हैं। टीवी पर लड़ाई- झगड़ों के बाद असल जिंदगी में अनुपमा के किरदार अक्सर काफी मस्ती करते नज़र आते हैं। अभी हाल ही में अनुपमा की सौतन और शाह परिवार में आग लगाने वाली काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपने फैंस के साथ के वीडियो शेयर की हैं।

इस वीडियो को मदालसा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है। जहां काव्या यानी मदालसा, वनराज की नाक के नीचे से अपने सौतेले बेटे समर संग जमकर ठुमके लगती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में मदालसा यानी काव्या और समर अक्षय कुमार और रवीना टंडन के बेहद मशहूर सॉन्ग "टिप टिप बरसा पानी" पर रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे हैं।
देखें वीडियो:
दरहसल, मदालसा ने यह रोमेंटिक डांस वीडियो अपने ऑन-स्क्रीन सौतेले बेटे समर यानी पारस कलनावत के जन्मदिन के अवसर पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इस वीडियो के कैप्शन में मदालसा शर्मा अपने कोस्टार पारस कलनावत को जन्मदिन की बधाई देती नजर आ रही हैं।
पारस को जन्मदिन की बधाई देते हुए मदालसा लिखती हैं, "हैप्पी बर्थडे पारस कलनावत और आपको दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! एक साल पहले, मैं आपको अपने सह-कलाकार के रूप में मिला था और जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ी, मैंने कभी नहीं सोचा होगा कि आप सबसे अच्छे में से एक बन गए होंगे , सबसे प्यारे, देखभाल करने वाले, सहायक मित्र मुझे अपने जीवन में जानने का सम्मान मिला है।"

साथ ही मदालसा लिखती हैं, "आप न केवल हमारी पीढ़ी के सबसे समर्पित, अनुशासित, मेहनती और केंद्रित अभिनेताओं में से एक हैं, बल्कि आप जंग लगे हीरे भी हैं। जन्मदिन मुबारक हो दोस्त!"
ये भी पढ़ें: Anuj-Anupamaa के लव की हुई शुरुआत, दोनों ने किया एक दूसरे से प्यार का इजहार