Anupamaa: भूल सारे शर्म लिहाज Baa के सामने ही रोमांटिक हुए Anuj-Anupamaa, देखें Viral Video

नई दिल्लीः टीवी के नंबर 1 शो अनुपमा (Anupamaa) में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आता रहता हैं। जिसकी वजह से अनुज और अनुपमा के प्यार की गाड़ी पटरी पर आते आते रह गई। जैसे अनुपमा अपने प्यार का इजहार करने ही वाली थी कि, लेकिन अब अनुज की बहन मालविका की एंट्री से एक बार फिर अनुपमा अनुज से अपने दिल की बात कहने से पीछे हट गई।
लेकिन आपको बता दें, मालविका की एंट्री के बाद भी दोनों के रोमांस में कोई कमी नहीं आई है। दरहसल, अनुज और अनुपमा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि अनुज इस कदर अनुपमा को देखते ही उसके ख्यालों में खो गया है कि उसपर बा की बातों का भी कोई असर नहीं हो रहा है।
अनुपमा और अनुज यानी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने हमेशा की तरह इस 'मान डे' यानी मंडे को भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें ये दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर हैं। इस वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि बा अनुज के साथ खड़ी होकर कुछ बात कर रही हैं या यूं कहें कि शायद अनुज की डांट लगा रही हैं। मगर अनुज का ध्यान की बातों पर जरा भी नहीं है। वो तो अपने आस पास से गुजर रही अनुपमा को देखने में ही खोया हुआ है।
जहां एक तरफ अनुज के साथ बा की बातें खत्म नहीं हो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर अनुज की नजर अनुपमा पर से नहीं हट पा रही हैं, वहीं अनुपमा भी ये जानते बूझते अनुज के चारों ओर मंडरा रही है और इठलाती शर्माती अनुज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस वायरल वीडियो में अनुपमा 'मेरे नसीब में' गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। साथ ही अनुज उनपर से नजर नहीं पा रहे है।