Anupamaa: गौरव खन्ना की वाइफ ने कुछ इस तरह किया अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री पर रिएक्ट

  
Anupamaa: गौरव खन्ना की वाइफ ने कुछ इस तरह किया अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री पर रिएक्ट

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के बड़े शो Anupamaa में रोज नए- नए ट्विस्ट आते रहते है, जिसकी वजह से दर्शक इस शो से जुड़े रहना पसंद करते हैं। "अनुपमा" की लीड एक्ट्रेस Rupali Ganguly हैं। ये पूरा शो रुपाली के किरदार अनुपमा के जीवन को दर्शाता है। कुछ दिन पहले ही शो के मेकर्स ने एक नए किरदार को इंट्रोडूस किया है। वह नया चेहरा Gaurav Khanna का है। वे छोटे पर्दे का जाना माने चेहरे हैं। गौरव टीवी शो "अनुपमा" में अनुपमा के दोस्त Anuj Kapadia का किरदार निभा रहे हैं। दर्शक आखिर कार अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री छोटे पर्दे पर बहुत पसंद कर रहे है।

दर्शकों के साथ- साथ एक्टर गौरव खन्ना की वाइफ अकांशा खन्ना भी शो की तारीफ करते हुए बताती हैं कि वो इस शो को बहुत पसंद करती हैं। वह बताती है कि वो "अनुपमा" की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की बहुत बड़ी फैंन हैं। अकांशा कहती हैं कि उन्हें रुपाली का किरदार श्रीदेवी की याद दिलाता है। उन्हें रुपाली का अनुपमा किरदार फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश की श्रीदेवी जैसा लगता है। साथ ही अकांशा बताती है कि उन्हें रुपाली और गौरव की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है। वो दोनों को साथ में स्क्रीन पर काफी पसंद कर रहीं हैं।

Anupamaa: गौरव खन्ना की वाइफ ने कुछ इस तरह किया अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री पर रिएक्ट
Image Credit: Instagram

ये भी पढ़े: Anupamaa Cast’s Salary: जानिए एक दिन में कितना कमा लेते हैं आपके पसंदीदा किरदार अनुपमा, काव्या और वनराज

Share this story

Around The Web

अभी अभी