Anupamaa ने कि Anuj Kapadiya की नकल, मजेदार वीडियो से Rupali Ganguly ने फैंस को दिया ये अनोखा चैलेंज, आप भी देखें

Rupali Ganguly Latest Video: छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘अनुपमा’ में दर्शकों के पसंदीदा कलाकार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) यानी हमारी अनुपमा और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) यानी अनुज का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
#Maan फैंस के लिए रुपाली ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं.उनके फैंस इसी वीडियो पर धड़ाधड़ लाइक ठोकते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, पर्दे पर तो ये जोड़ी फैंस के दिलों पर राज करती ही है. लेकिन सोशल मीडिया पर भी दोनों की फैंस फोल्लोविंग काफी लंबी है.
हमारी प्यारी अनुपमा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रुपाली गांगुली को नीले रंग की खूबसूरत साड़ी में देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने अपनी आंखों पर अनुज का चश्मा लगा रखा है, और बालों में गजरा भी सजाया हुआ है. वीडियो में रुपाली को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो अनुज कपाड़िया जैसे चलकर दिखाने वाली हैं. इसके बाद वो बिल्कुल अनुज के अंदाज को कॉपी करती हुई उनकी तरह चलने लगती हैं. चलते चलते वो अनुज के पास आकर खड़ी हो जाती हैं और हंसते हुए उनका चश्मा उन्हें लौटा देती हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
वहीं दूसरी ओर अनुज कपाड़िया यानी एक्टर गौरव खन्ना उन्हें खड़े होकर देखते रहते हैं और फिर उनसे कहते हैं कि रुपाली इस कदर चल रही थीं, जैसे वो रैम्प वॉक कर रही थीं. इसके जवाब में वो गौरव को कहती हैं कि इसी अंदाज में वो चलते हैं. इस मजेदार वीडियो के साथ रुपस ने कैप्शन दिया है, 'वॉक द टॉक नहीं, ये तो वॉक द वॉक है। दअनुज कपाड़िया वॉक अनुपमा द्वारा...', आपको बता दें, केवल इतना ही नहीं उन्होंने फैंस को भी अनुज की तरह चलकर दिखाने का चैलेंज दिया है.