Anupamaa को है अपने काम से बेहद प्यार, फैंस के साथ यह तस्वीर शेयर कर Rupali Ganguly ने कहा…

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के बड़े शो अनुपमा (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस और एक बेहतरीन अदाकारा रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों फैंस से खूब प्यार बटोरती नज़र आ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हमारी प्यारी अनुपमा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं।

अभी हाल ही में रुपाली ने अपने फैंस के साथ एक नई तस्वीरें शेयर की है। जहां रुपाली ने बताया है की वो अपने काम से कितना प्यार करती है। जी हां, अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली अपने काम के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट में रुपाली अपने काम से जुड़े लगाव को शब्द देते हुए लिखती हैं, "सप्ताका अंत मन की स्थिति है, आपको उस दिन की आवश्यकता नहीं है जब आप अपने काम से प्यार करते हैं! सप्ताहांत के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं?"
दरसल रुपाली का मानना है की अगर आप अपने काम से प्यार करते हो आपको छुट्टी की कोई जरूरत नहीं है। इससे पता चलता है रुपाली अपने काम से इतना प्यार करती है कि वो बिना किसी छुट्टी के भी मजे से काम कर सकती हैं क्योंकि वो यह पसंद करती हैं। एक तरह देखें तो रुपाली की यह बात हमारे दिल को छू जाती हैं। अनुपमा का बिलकुल सही मानना है। अगर हम जिस काम को कर रहे है और उसे करने में हमे बहुत मजा आ रहा है तो हमें किसी वीकॉफ्फ की जरूरत नहीं है।

दरहसल सिर्फ हम ही नहीं बल्कि कमेंट सेक्शन में अनुपमा के खास अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) भी उनकी इस बात पर सहमति जताते नज़र आए। जी हां, गौरव रुपाली की इस तस्वीर के निचे लिखते है, "True that"
यह भी पढ़ें: इस सोशल मीडिया ट्रेंड पर पति Vanraj के साथ Kavya करती नज़र आई मस्ती, देखें वायरल वीडियो