Anupamaa : Anupamaa: काव्या को घर से निकलेंगी बा, अनुपमा के सामने आएगा अधिक का सच

 
Anupamaa : काव्या को घर से निकलेंगे बा, अनुपमा के सामने आएगा अधिक का सच 

Anupamaa : अनुपमा के आज के आने वाले एपिसोड की शुरुआत होगी कुछ खास, जिसमें देखने को मिलेगा कि बापूजी और वनराज समर को डिंपी को मनाने की सलाह देंगे। वहीं दूसरी ओर काव्य को सोनोग्राफी के लिए ले जाना होगा, तो परिवार वाले कहेंगे कि वनराज लेकर जाएगा, लेकिन वह नहीं जाएगा बल्कि उसे कर की चाबी दे देगा इससे बा और बापूजी सवाल करने लगेंगे इस पर वनराज रहेगा। कि मैं नहीं जाना चाहता हूं सोनोग्राफी के लिए बस बात खत्म, आइए आपको बताते हैं अनुपमा के आज के आने वाले शो की सारी अपडेट। 

बा निकलेंगी काव्य को घर से बहार 

आपको बता दें, कि आज के एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि घर में अनुपमा आती है, और वह भी वनराज को काव्या के साथ जाने के लिए कहती है लेकिन गुस्से में वनराज कह देता है बच्चों के बारे में अनुरोध का सच बताता है ,क्योंकि बच्चे का बाप अनिरुद्ध है यह सच मुझे खुद काव्या ने बताया है, यह सुनकर बहुत गुस्से में लाल हो जाती है और काव्य पर हाथ उठाने लगती है लेकिन अनुपम रोक देती है इस पर वह अनुपम पर गुस्सा होती है, कि तुझे भी सब कुछ पता था लेकिन तूने नहीं बताया वह काव्य के लिए रहेगी यह घटिया औरत मेरे घर में आप नहीं रहेगी यह मेरी बहू नहीं है। इसके बाद काव्य को घर से बाहर निकलने लगती है लेकिन यह सब सिर्फ वनराज का ख्याल होता है हकीकत में कुछ ऐसा नहीं होता है। 

WhatsApp Group Join Now

अधिक ने मारा पाखी को थप्पड़ 

वहीं अनुपमा के सामने आज अधिक का सारा सच आ जाएगा, जी हां एक और बाकी ऑफिस ज्वाइन करना शुरू करती है। जिसके बाद वह तैयार होकर ऑफिस जाने लगती है, लेकिन इतने में अधिक के साथ उसकी बहस हो जाती है इस बहस का रोमन फायदा उठाता है और वह किसी बहाने से अनुपम को अधिक और पाखी के रूम में भेज देता है, जहां पाखी और अधिक का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अधिक पाखी पर हाथ उठा देता है। और यह सब अनुपमा के सामने आ जाता है लेकिन बता दे, कि अब आने वाले एपिसोड में देखने को यह मिलेगा की अनुपम पाखी को समझती है, कि जो अधिक कर रहा है वह ठीक नहीं है लेकिन पाखी उसकी बात नहीं मानेगी। 
 

Tags

Share this story