Anupamaa spoiler alert! Anuj और Anupamaa को साथ देख Vanraj हुए आग बबूला

  
Anupamaa spoiler alert! Anuj और Anupamaa को साथ देख Vanraj हुए आग बबूला

नई दिल्लीः "अनुपमा" छोटे पर्दे का बड़ा यह बड़ा और सबसे लोकप्रिय शो है। इस शो में रोजाना नए ट्विस्ट आते रहते है। शो में आने वाले ट्विस्ट दर्शकों को शो से बांध के रकते है। जैसे अभी कुछ दिन पहले Anuj Kapadia की एंट्री से अनुपमा के जीवन को एक नई किरण मिली है। आप सब यही सोच रहे होंगे की क्या हमें अनुपमा और अनुज के बीच रोमांस देखने को मिलेगा? लेकिन आज हम बात करेंगे शो में आने वाले नए ट्विस्ट की जिससे अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ती नज़दीकियों को देख वनराज का दिल चलेगा।

जैसे की पिछले एपिसोड में हमने देखा कि Vanraj, Kavya और Anupamaa अपने- अपने बिसिनेस आडिया अनुज के साथ शेयर करते है। जिसमें अनुपमा का बिसिनेस आडिया काफी भावुक होता है। अनुज थोड़ा कंफ्यूज हो जाता है की वो आखिरकार किस के प्रस्ताव को हामी भरे। ऐसे में अगर वो अनुपमा को नाकारता है तो यह उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा और वो अपने फायदे के लिए अनुपमा का दिल दुखाना नहीं चाहता है। तो वो अनुपमा का आत्मविश्वास बड़ा के लिए उसका प्रोपोसल मान लेता है।

Anupamaa spoiler alert! Anuj और Anupamaa को साथ देख Vanraj हुए आग बबूला
Image Credit: Instagram

अनुपमा और अनुज एक कैफे में मिलने का प्लान करते है। वहा पर Kavya, Vanraj और Rakhi आ जाते है वो अनुपमा को अनुज के लिए खाना परोसते हुए देखते है। फिर राखी वनराज को ताना मार देती है और राखी का ये ताना वनराज के दिल में लगता है जिससे उसका अहंकार जाग उठता है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वनराज, अनुज और अनुपमा की नज़दीकियों को कम करने के लिए आगे क्या करते है।

ये भी पढ़े: Anupamaa Spoiler Alert! क्या अनुपमा और अनुज बन सकते हैं पार्टनर और हो सकती है लव स्टोरी की शुरुवात?

Share this story

Around The Web

अभी अभी