Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) फैंस काफी पसंद करते हैं और इसकी अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और अनुज के रिश्ते में दूरी बढ़ रही है और वही वनराज और काव्या के बीच झगड़े हो रहे हैं. अभी तक आपने देखा की माया अनुज और छोटी अनु के साथ पिकनिक पर जाती है जिससे अनुपमा काफी नाराज हो जाती है. दूसरी और काव्या बन रहा है से कहती है कि वह स्त्री दिल से उतर चुका है. क्योंकि वह उसका करियर बर्बाद कर रहा है.
अनुपमा शाह परिवार पर करेगी गुस्सा

अनूप शाह परिवार इतना गुस्सा निकालती है और कहती है कि जब अपने सभी घर वालों को बता दिया था तो वह बार-बार क्यों कॉल कर रहे थे. बा कहती है कि वह ज्यादा नौटंकी ना करें और दूसरे दिन पिकनिक पर चली जाए अब वह से कॉल नहीं करेगी. हालांकि अनुपमा जब बताती है कि अनुज माया के साथ पिकनिक पर गए हैं तो सब लोग हैरान रह जाते हैं और बा यह बात सुनकर गुस्सा भी हो जाती है.
इस बात से टूट गई अनुपमा
माया अनुज और छोटी अनु को खेलते हुए देख खुश हो रही होती है इतने में अनुपमा का वीडियो कॉल आ जाता है. अनुपमा बड़े ही भरे मन से अनुज से बात करती है लेकिन उसे सदमा तब लगता है जब स्पीकर पर मिस्टर एंड मिसेज कपाड़िया का नाम सुनती है. इसके बाद छोटी अनु भी माया और अनुज को लेकर जाने की बात कहती है और यह सब सुनकर अनूपमा सदमे में आ जाती है.
माया का अतीत आएगा सामने
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनूपमा परेशान होकर रात में अनुज को कॉल करती है. लेकिन माया उसका बार-बार फोन काट देती है. अनुज और माया बाहों में बाहें डाल कर सड़क पर टहल रहे होते हैं वही अचानक माया की नजर एक शख्स पर पड़ती है जिसे देखकर वह हक्की बक्की रह जाती है. अनुज भी हैरान रह जाता है कि माया इसे देखकर इतनी प्राइज क्यों है.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी