Anupamaa Spoiler Alert: Vanraj ने Anupamaa को दी पर काट देने की धमकी

नई दिल्लीः Star Plus' के बड़े शो ‘Anupamaa’ की कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है। चलिए आपको आज के स्पोइलर के बारे में बता देते है।
शो में अब तक आपने देखा कि बा, वनराज, काव्य और परितोष, अनुज और अनुपमा की दोस्ती पर तरह-तरह के सवाल उठाते है और अनुपमा पर अनुज के ऑफर को ठुकरा देने का दवाब बनाते है। वही अनुपमा अपनी चुप्पी तोड़ कर सबको मुंह तोड़ जवाब देती है। समर, किंजल और बापूजी अनुपमा का पूरा साथ देते है। फिर बापूजी देविका से बात कर उसे अनुपमा का मनोबल बढ़ाने को कहते है। देविका अकैडेमी पहुंचती है और अनुपमा को कहती है कि कब तक तुम दूसरों के लिए जीओगी, अब समय आ गया है कूद के लिए कुछ करने का।

अब आप देखेंगे की देविका एक सच्ची दोस्त होने का कर्तव्य निभाती है और अनुपमा को अनुज के साथ काम करने के लिए मना लेती है। फिर अनुपमा घर पहुंचती है और सबका मुंह मीठा कराती है। जब वनराज उसकी इस खुशी का कारण पूछते है तो अनुपमा कहती है की उसने अनुज का ऑफर स्वीकार कर लिया है। यह सुन कर वनराज चौक उठता है और अनुपमा वनराज की आंखों के सामने उसका पैन लेकर पेपर पर हस्ताक्षर कर देती है। अनुपमा कहती है कि "अब कल से मैं अनुज के ऑफिस जाऊंगी" तो वनराज ये कह कर उसकी बात काट देता कि "तुम जितना उड़ने की कोशिश करोगी में उतना तुम्हारे पर काट दूंगा। अनुपमा पुरे आत्मविश्वास के साथ कहती है की "हिम्मत है तो काट के दिखाना मिस्टर शाह"। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा की वनराज अनुपमा की इस उढ़ान को रोकने के लिए क्या पैतरे अपनाता है क्योकि मिस्टर शाह इतनी जल्दी तो शांत बैठने वालों में से है नहीं।
ये भी पढ़े: जानिए अनुपमा ने शाह हाउस में क्यों बांटे रसगुल्ले