Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa)लोगों को काफी पसंद आता है और फैंस इसकी अपडेट जानने के लिए काफी बेकरार रहते हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि तोषू के ठीक होने के बाद अनुपमा अपने घर लौटने का फैसला करती है. बा अनुपमा को रोकने की काफी कोशिश करती है लेकिन अनुपमा बा की एक नहीं सुनती और कबाड़ी हाउस के लिए निकल पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं कि आगे क्या होने वाला है.
अनुपमा मारेगी कपाड़िया हाउस में एंट्री
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी अनु माया और अनुज के साथ मिलकर के काटने जा रही होती है लेकिन तभी लाइट चली जाती है और वहां अनूपमा की एंट्री होती है. अनूपमा अपनी बेटी और अनुज के साथ केक कट करती है और माया खड़े-खड़े बस मुंह देखती रहती है. इसी बीच छोटी अनु पिकनिक पर जाने की जिद करती है और अनुपमा उससे वादा करती है कि वह उसके साथ जरूर जाएगी.
अनुज देगा माया का साथ
अनुपमा अनुज से बात कर रही होती है तभी पहले समर का फोन आता है उसके बाद बा का फोन आ जाता है. वो अनुपमा से कहती है की वो तोषू के चेकअप के लिए आ जाए लेकिन अनूपमा मना कर देती है. अनुज और अनुपमा फिर से बात करने लगते हैं लेकिन एक बार फिर से शाह हाउस से फोन आ जाता है. यह देखने के बाद अनुज काफी गुस्सा हो जाता है और माया इसका फायदा उठाते हुए कहती है कि अनुपमा नहीं जा सकती तो रोटी के साथ मैं पिकनिक पर चली जाऊंगी अनुज भी इस बात पर उसका साथ देता है.
माया अपने डांस से अनुज को करेगी इंप्रेस
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज माया और छोटी अनु के साथ पिकनिक पर जाता है. माया अपने डांस से अनुज को इंप्रेस करने की कोशिश करती है. नहीं नहीं दोनों एक दूसरे के साथ हाथ पकड़कर रात में सैर भी करती हैं.
अनुपमा के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करेगा वनराज
आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा से अपने दिल की बात कहता है और बोलता है कि ‘तुम्हारे यहां आने से मुझे बहुत सुकून मिलता है’. वनराज कहता है कि ‘बार-बार मेरा दिल कह रहा है कि मेरा वह खुशहाल परिवार मुझे वापस मिल जाए’. यह बात सुनकर अनुपमा उस पर चिल्ला पड़ती है और कहती है कि ‘आज तो यह बात बोल दी लेकिन दोबारा मत कहना. मैं अपनी बेटी के साथ बहुत खुश हूं’.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी