Anupamaa Spoiler Alert: Vanraj ने जीता खेल लेकिन Anuj ने जीत लिया Anupamaa का दिल

नई दिल्लीः Star Plus' के लोकप्रिय शो 'Anupamaa' के आने वाले एपिसोड में बहुत सारे ड्रामा के साथ दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न दिखाई देंगे। वनराज और तोशु को छोड़कर पूरा शाह परिवार अनुज के घर में गणपति उत्सव का आंनद लेता है। अनुज पुरे दिल के साथ शाह परिवार का स्वागत करता है और सभी को नाश्ता परोसा। अचानक बाबूजी और जीके पंजा लड़ाने के बारे में बात करते हैं तो अनुपमा करती है कि हमारे कॉलेज के दिनों में पांजा प्रतियोगिता में हमेशा जीत अनुज की ही होती थी। फिर वनराज भी कहता है कि कॉलेज के दिनों में वो भी हमेशा पंजे हारता नहीं था। यह कह कर वनराज अनुज से बोलता है और एक-एक हाथ की चुनौती देता है।
अनुज बनाम वनराज

वनराज अनुपमा की बात काट कर अपने कॉलेज के दिनों में होने वाली पंजा प्रतियोगिता के बारे में बताता है और अनुज को चुनौती देता है। फिर वनराज और अनुज पांजा की लड़ाई के लिए तैयार हो जाते हैं और वे दोनों ही इस खेल को जीतना चाहते होते हैं। वनराज किसी भी कीमत पर खेल नहीं हारने वाला है और अनुज भी कहता है कि उसे भी जीत पसंद है।
अनुपमा ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

अनुज और वनराज दोनों लड़ाई जीतना चाहते हैं तो ऐसे में खेल कठिन हो जाता है और क्या आप जानते हैं कि विजेता कौन है, वनराज इस पंजा लड़ाई का विजेता है लेकिन अनुज जानबूझकर खेल हारता है क्योंकि अनुज यह नोटिस है कि अनुपमा को इस पंजा लड़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में वो जीते ना जीते कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए वो खेल खो देता है। अनुज की असली ट्रॉफी अनुपमा है खेल नहीं, वो सिर्फ अनुपमा का दिल जीतना चाहता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है, क्या अनुज और अनुपमा कभी नजदीक आ पाएंगे ?
ये भी पढ़े: जानिए आखिर क्यों Anupamaa ने Anuj से कहा शुक्रिया, क्या यही है उनकी लव स्टोरी की शुरुआत?