Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का का शो अनुपमा (Anupamaa) लोग काफी पसंद करते हैं और इस शो की हर अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं. आपने देखा कि एक तरफ जहां अनुपमा अपने बीमार बेटे का ध्यान ने के लिए शाह हाउस में रूकती है वहीं दूसरी तरफ माया छोटी अनु और अनुज को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब जल्द ही क्योंकि मेकर्स इसमें बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं.
क्या अनुज को तलाक देगी अनुपमा?
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा माया को छोटी अनु और अनुज के करीब देखकर टूट जाएगी. ऐसे में अनुपमा मनुष्य अपने रास्ते अलग करने का मन बना लेगी. भाई साहब परिवार में वनराज और काव्य के रिश्ते में भी दरार आ जाएगी और बा काव्या और बन्ना की सारी बातें सुनने के बाद अपने बेटे का तलाक करा कर अनुपमा को उसकी जिंदगी में वापस लाने का फैसला करेगी.
माया के मायाजाल में फंसा अनुज

अनूपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी अनु अनुज और माया पिकनिक पर साथ समय बिताते हुए दिखाई देंगे. रोमांटिक डांस करते हुए इमेज माया में खो जाएगा. अनुज को थोड़ी देर बाद यह एहसास होता है कि वह अनूपमा को धोखा दे रहा है. वही बन रहा है आज अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिए एक नई चाल चलेगा.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी