Anupamaa Spoiler: पाखी के गायब होने के पीछे क्या रोमिल का है हाथ, अधिक को मिलेगा अनुपमा का साथ

 
Anupamaa Spoiler: पाखी के गायब होने के पीछे क्या रोमिल का है हाथ, अधिक को मिलेगा अनुपमा का साथ

Anupamaa Spoiler: अनुपमा का आज का एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार आने वाला है, जहां यह देखने को मिलेगा की परख अनुपम को मनाने की कोशिश कर रही है, कि अधिक के खिलाफ उसकी शिकायत वापस ले ली वहीं इस दौरान अंकुश भी बरखा का सपोर्ट करेगा, और रहेगा कि अधिक गलत है, लेकिन ऐसा नहीं कर सकता है वही यह सब देखकर रोमिल को गुस्सा आएगा, इसी बीच अनुज पुलिस के कहने पर अस्पताल चला जाएगा और अनुपम को लेकर अंकुश पर का शाह हाउस आ जाएंगे। 

पाखी का हुआ एक्सीडेंट

आपको बता दे कि अब आने वाले शो में देखने को मिलेगा की अनुपम शाह हाउस जाएगी, तभी वहां पर अनुज आ जाएगा कि वह सही थी जिस लड़की का एक्सीडेंट हुआ है वह पढ़ी नहीं है इस बीच रोमिल भी कुछ देर के लिए दिखेगा और वह खुद से बात करता दिखेगा कि अगर पुलिस अधिक से पूछताछ कर सकती है तो उससे भी इससे रोमिल परेशान हो जाएगा, इसके बाद पुलिस शाह हाउस पहुंचेगी और बताएगी, कि अधिक से पूछताछ हुई है अधिक ने कबूल किया है, कि वह पत्नी पर हाथ उठाता था बिजनेस में फिर करता था लेकिन पाखी के गायब होने में उसका कोई हाथ नहीं है। 

WhatsApp Group Join Now

रोमिल है गुनहगार?

बता दे कि इसके बाद बरखा रहेगी कि मैं तो शुरू से ही कह रही थी, कि मेरा भाई बुरा हो सकता है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है, वही अधिक भी पुलिस पूछताछ से वापस सा हाउस आएगा, और कहेगा मैं बुरा पति हो सकता हूं लेकिन मैं पाखी से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन आप प्लीज यह सोचे कि अगर मैं वह शख्स नहीं हुआ तो जिसने ऐसा किया है वह उसे वक्त फ्री घूम रहा है, इस बीच रोमिल फोन पर बात करते दिखेगा और इसकी बातों से ऐसा लगेगा कि रोमिल ने हीपाखी का किडनैप किया है। 

अधिक खुद को पहुंचाएगा नुकसान

दरअसल अधिक के बाद बरखा अंकुश उसका सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे, इस पर अनुज रहेगा अगर अधिक की बात मान ले और अगर पाखी का किडनैप हुआ है, तो किसी की धमकी या फिर कोई और पैसे के लिए कॉल क्यों नहीं आया वही अधिक पाखी को बहुत मिस करता दिखेगा, और रोएगा इस बीच वह खुद को भी नुकसान पहुंचाएगा तभी अनुपम वहां आएगी। और अधिक को रोकेंगे इस पर अधिक और जोर से रोने लगेगी और अनुपमा से माफी मांगेगा, इस पर अनुपम रहेगी तुमने जो मेरी बेटी के साथ किया है मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी, लेकिन तुम जो कह रही हो वह भी सही है हो सकता है दोषी कोई और, शो में आखिर में सभी गाना के सामने हाथ जोड़ेंगे और बाकी के लिए मदद मानेंगे अगले आने वाले एपिसोड में यही दिखाने वाला है। 

Tags

Share this story