Rupali Ganguly ने चलाए फैंस के दिलों में हुस्न के बाण, वीडियो देख Anuj क्या Vanraj भी हो जाएगा Anupamaa का दीवाना

नई दिल्ली: हमारी अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों अपने हुस्न से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं। दरहसल अनुपमा का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने फैंस का ऑनस्क्रीन मनोंरजन करने के साथ- साथ सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालो को जमकर एंटरटेन करती दिखाई दें रही हैं।

हम आपको बता दे अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने अभी हाल ही में एक वीडियो फांस के साथ शेयर की है इस वीडियों में रुपाली अपने चाहने वालों का दिल लुटती नज़र आ रही हैं। जहां रुपाली सज-धज के अपने फैंस के दिलों पर बाण चला रही हैं। जी हां, रुपाली इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
देखें रुपाली गांगुली की वायर वीडियो:
Rupali Ganguly Look

बात करें अनुपमा के लुक की तो रुपाली इस वीडियो में ब्लैक बेस के साथ मल्टीकलर लहंगा पहना है। जिसमें अनुपमा फैंस से खूब प्यार बटोरती नजर हैं। साथ ही रुपाली की एक्सेसरी, खास कर उनका मांग टिका उनके उस पुरे अवतार में चार- चांद लगा रहा है। इस वीडियो में अनुपमा "सजना है मुझे सजना के लिए" सांग पर ठुमके लगाती और अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नज़र आ रही हैं।
फैंस के रिएक्शन

रुपाली के चाहने वाले उनकी इस वीडियो पर जमकर कॉमेट बाज़ी कर रहे है। कोई उनकी इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखता है, "बेटस रील मैम" तो कोई अनुपमा की नजर उतारते हुए लिखता है, "haaye… thu thu thu", वहीं कुछ फैंस तो ऐसे है जो कमेंट सेक्शन को "फायर" और "हार्ट" इमोजीस से भर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Anupamaa फेम Madalsa Sharma मॉल के एक्सलेटर पर अतरंगी डांस करती आईं नज़र, देखें वायरल वीडियो