Anupamaa की सौतन 'काव्या' ने अपने दिवाली लुक ने चुराया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के बेहद मशहूर शो अनुपमा (Anupamaa) में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की जिंदगी में ज़हर घोलने वाली अनुपमा की सौतन काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma), सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मदालसा हर दिन अपनी तस्वीरों और वीडियों से फैंस का जमकर मनोरंजन करती नज़र आती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपने उनके साथ तस्वीरें और वीडियों साझा करती रहती हैं।

मदालसा दी फैंस त्योहारों शुभकामनाएं
अभी हाल ही में मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं इन तस्वीरों से काव्या फैंस को त्योहारों की शुभकामनाएं देती नज़र आ रही हैं। दरहसल मदालसा अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखती हैं," त्योहारों का मौसम आपके लिए भाग्य, सफलता और सबको एक साथ लाए, क्योंकि अंत में हमारे पास एक-दूसरे के अलावा और क्या है….??।"

इन तस्वीरों में मदालसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अभिनेत्री की ये साड़ी उनकी सुंदरता को और बढ़ा रही हैं। मदालसा इन तस्वीरों में अदाएं से फैंस को दीवाना बना रही हैं।
Madalsa Sharma Diwali Look

हम आपको बता दें मदालसा शर्मा मशहूर बॉलीवुड स्टार मिथुन मिथुन चक्रवर्ती की बहु हैं। मदालसा शर्मा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था।

मदालसा ने अभी हाल ही में अपने फैंस को धनतेरस के अवसर पर बधाई देते हुए, ये तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में मदालसा इस दिवाली आउटफिट में नज़र आ रहीं हैं हमेशा की तरह उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह हैं। साथ ही मदालसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और जमकर फैंस का दिल चुरा रही हैं।
